एएमयू में होगा कोरोना वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल

भारत सरकार ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। यहां 14 नवंबर से कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का काम शुरू होने जा रहा है।;

Update: 2020-11-06 08:41 GMT

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एएमयू में भी कोरोना वैक्सीन का ट्राॅयल होगा। भारत सरकार ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। यहां 14 नवंबर से कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का काम शुरू होने जा रहा है।

इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च के जरिए एएमयू को बडी जिम्मेदारी दी गई है। एएमयू के पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जो जिम्मेदारी दी गई है, उसके लिए काम शुरू कर दिया गया है और 10 नवंबर से कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए लोगों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि 1000 लोगों की जरूरत इसमें रहेगी, जो लोग शामिल होना चाहें वो अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जेएनएमसीएच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का लेवल 2 हाॅस्पिटल है। ये हमारी खुशनसीबी है कि फेज 3 कोविड-19 का ट्रायल 14 नवंबर को होना है। इस रिसर्च का मकसद और कोरोना वैक्सीन की सेफ्टी चेक करना है। इसमें भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च के साथ संयुक्त रूप से रिसर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी लोग रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक हैं, वो 10 नवंबर से ओपीडी हाॅल में आ सकते हैं। हमारी उम्मीद है कि 1000 लोग इसमें शामिल हों। मोबाइल नंबर 7455021652 पर संपर्क कर इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

Similar News