गांजा तस्करी में दो शातिर महिलाओं सहित तीन दबोचे

शाहपुर पुलिस ने 6.75 लाख कीमत का 27 किलो अवैध मादक पदार्थ किया बरामद, चलते-फिरते लोगों को बेचते थे गांजा

Update: 2024-10-01 10:54 GMT

मुजफ्फरनगर। चलते फिरते हुए लोगों को अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के गिरोह का भंडाफोड करते हुए थाना शाहपुर पुलिस ने दो शातिर महिलाओं सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 27 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 06 लाख 75 हजार रुपये बताई गई है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी व मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष शाहपुर सुनिल कसाना के नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा 03 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को चेकिंग के दौरान ग्राम निरमाना की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 27 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोग बरामद गांजा को दिल्ली से लेकर आये थे तथा चलते-फिरते व्यक्तियों को गांजा बेच देते थे।

थानाध्यक्ष सुनील कसाना ने बताया कि बरामद हुए गांजा की कीमत 6.75 लाख आंकी गई है। पकड़े गये तस्करों में हर्ष पुत्र सुशील कुमार निवासी न्यू गोविन्दपुरी थाना कंकरखेडा, मेरठ, रूबीना उर्फ सीमा पत्नी आरिफ निवासी रोहटा रोड जबाहर नगर थाना कंकरखेडा, मेरठ और इरफाना पुत्री इलियास निवासी खडौली थाना कंकरखेडा, मेरठ शामिल हैं। तीनों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए उनको चालान कर जेल भेज दिया गया है। इन तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल प्रेमचन्द शर्मा, विजय मावी, महिला हैड कांस्टेबल शीतल चौधरी, कांस्टेबल विनय कुमार, रितिक कुमार और महिला कांस्टेबल लक्ष्मी राना शामिल रहे। 

Similar News