MUZAFFARNAGAR-हाईटेंशन लाइन से टकराया ट्रक, पत्नी के साथ जिंदा जल गया सिपाही
जौली रोड पर बिलासपुर कट के पास हुआ भयानक हादसा, ट्रक के नीचे फंस गये थे दोनों सिपाही पति और पत्नी, ट्रक का चालक हुआ फरार, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भयानक हादसा हो जाने के कारण अफरातफरी का आलम बन गया। हाईवे पर गाव बिलासपुर कट के पास रोड़ी से लड़ा ट्रक अनियंत्रित होकर हाईटेंशन लाइन वाले बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे के बाद हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर ट्रक पर गिर जाने के कारण ट्रक के केबिन में करंट की चिंगारी से अचानक ही आग लग गई। हाइवे किनारे खड़े बाइक सवार यूपी पुलिस में सिपाही दंपती भी चपेट में आकर जिंदा जल गए। उनको बचाने के लिए आसपास के सैकड़ों लोगों ने प्रयास किया, लेकिन आग और हाईटेंशन करंट के कारण कोई भी वहां तक पहुंचने की हिम्मत नही ंजुटा सका। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिले पर पुलिस में भी हड़कम्प मच गया। एसपी सिटी, सीओ नई मंडी और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। इसके बाद सिपाही दम्पति के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। परिजनों में सूचना मिलने के बाद कोहराम मच गया।
नेशनल हाईवे पर आज सुबह अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की जलने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 8.30 बजे थानाक्षेत्र नई मण्ड़ी के अन्तर्गत एनएच-58 पर बिलासपुर कट के पास एक ट्रक द्वारा मोटर साईकिल सवार पति-पत्नि को टक्कर मार दी गयी, जिसमें मोटर साईकिल सवार ट्रक के नीचे फंस गये तथा ट्रक अनियन्त्रित होकर स़ड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकराते हुआ वहां पर हाईटेंशन लाइन के बिजली के खम्भे को तोड़ दिया। जिससे 11000 क्षमता की विद्युत लाइन का तार टूटकर ट्रक पर गिर जाने से उसमें तीव्र करंट के कारण अचानक ही हुए शार्ट-सर्किट से आग लग गयी। ट्रक में आग लग जाने के कारण ट्रक के नीचे फंसे सिपाही पति-पत्नी भी जिंदा ही जल गये। दोनों की मृत्यु हो गयी। सूचना पर थाना नई मण्डी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा फायर ब्रिगेड की सहायता आग बुझाकर ट्रक के नीचे फंसे शवों को निकाला गया है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और सीओ नई मंडी रूपाली राव भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ नई मंडी रूपाली राव ने हादसे के सम्बंध में बताया कि मृतकों की पहचान सहारनपुर निवासी सुधीर कुमार तथा सोनिया के रूप में हुई है, जो पति-पत्नि हैं। मृतक सुधीर कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर जनपद मुरादाबाद में नियुक्त थे। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। थाना नई मण्ड़ी पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लिया गया है तथा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है। परिजनों को भी सूचित कर दिया गया। परिजनों में हादसे की खबर मिलने पर कोहराम मच गया। परिजन भी दोपहर तक मुजफ्फरनगर पहुंच गये थे। परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
मुरादाबाद में तैनात थे सिपाही दम्पति, छुट्टी के बाद लौट रहे थे ड्यूटी
मुजफ्फरनगर। हाईवे पर मंगलवार को हुए भयावह हादसे में बाइक सवार सिपाही दम्पति की जलकर हुई मौत से हर कोई गमगीन है। ये दोनों मुरादाबाद जनपद में तैनात थे और छुट्टी पर घर आये हुए थे। आज सवेरे इनको मुरादाबाद में ड्यूटी ज्वाइन करनी थी, इसलिए पति और पत्नी बाइक पर सवार होकर सवेरे ही सरसावा स्थित अपने घर से निकले थे कि मुजफ्फरनगर में वो हादसे का शिकार हो गये।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने बताया, सहारनपुर जिले के सरसावा कस्बा निवासी सुधीर कुमार पुत्र रामपाल और उनकी पत्नी सोनिया पुलिस विभाग में कांस्टेबल थे और वर्तमान में दोनों मुरादाबाद जिले के कटघर थाने में तैनात थे। मंगलवार को दोनों छुट्टी से वापस बाइक से ड्यूटी पर लौट रहे थे। इसी दौरान दंपती कुछ देर के लिए जौली रोड पर बाइक रोककर खड़े हो गए थे। उनके पीछे से आ रहे ओवरलोड रोड़ी से भरे डंपर ट्रक के चालक ने पहले तो बाइक के पास खड़े सिपाही दंपती को टक्कर मार दी और दोनों को घसीटता हुआ सड़क से नीचे उतर गया। पेड़ से टकराने के बाद डंपर की वहीं पर बिजली के खम्भे से टक्कर हो गयी और इसके बाद ट्रक रुक गया लेकिन पेड़ के ऊपर से जा रही 11000 की लाइन टूटने से डंपर के केबिन में आग लग गई। हादसे के बाद चालक वहां से भाग गया। जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। पुलिस ने दंपती के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया और स्वजन व मुरादाबाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आग की चपेट में आने से सोनिया का शव झुलस गया, जबकि उसका पति सुधीर भी जिंदा ही जल गया।