28 साल से सहारनपुर रह रहे दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में नौकरी करते हुए अवैध रूप से अपनी पहचान छिपाकर रह रहे दो बांग्लोदशी युवको को गिरफ्तार किया है।

Update: 2021-03-12 16:47 GMT

मेरठ। यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में नौकरी करते हुए अवैध रूप से अपनी पहचान छिपाकर रह रहे दो बांग्लोदशी युवको को गिरफ्तार किया है।

यूपी एटीएस ने शुक्रवार को सहारनपुर से दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया है। दोनों पिछले 28 साल से गंगोह के स्लॉटर हाउस में मीट पैकेजिंग का काम कर रहे थे। पूछताछ के बाद एटीएस दोनों को लखनऊ ले गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्त तनवीर और मोहम्मद उस्मानी हैं। वह सहारनपुर में नदीम कॉलोनी स्थित मुजफ्फर मस्जिद के पास एक मकान में रह रहे थे। दोनों मूल रूप से बांग्लादेश में जनपद कोक्स बाजार के रहने वाले हैं। उनसे बांग्लादेश का नेशनल कार्ड, भारतीय वोटर-आधार कार्ड, बैंक पासबुक बरामद हुई हैं।


यूपी एटीएस की मेरठ टीम को सूचना मिली थी कि सहारनपुर में एक व्यक्ति अवैध रूप से भारत में रहकर देश-विरोधी गतिविधियों में लिप्त है। इनपुट था कि दोनों अभियुक्त जल्द बांग्लादेश भागने की फिराक में हैं। एटीएस ने शुक्रवार सुबह दोनों को सहारनपुर के मंडी क्षेत्र से दबोच लिया। दोनों ने अवैध रूप से खुद को भारतीय नागरिक के रूप में दिखाया था। एटीएस अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ लाकर दोनों से विस्तृत पूछताछ होगी।

Similar News