भैया दूज पर बहन के घर जा रहे दो भाईयों की हादसे में मौत

जनपद शामली में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मुजफ्फरनगर में मोरना चीनी मिल के पास बाइक सवार युवक को कुचला

Update: 2022-10-26 10:09 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद शामली और मुजफ्फरनगर में भैया दूज के पर्व पर अपने बहनों के घर तिलक कराने के लिए जा रहे दो युवकों की सड़क हादसों में मौत हो जाने से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

शामली जनपद में भैया दूज लेकर जा रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क पर पलट गया। इस हादसे में एक ट्रैक्टर भी ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि मुजफ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मोरना चीनी मिल के पास सड़क पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। युवक भी अपनी बहन के घर भैया दूज पर तिलक कराने के लिए जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मौके पर उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। युवक का मोबाइल फोन और बाइक से शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर जनपद के मोरना क्षेत्र में हादसे में मृत युवक का शव सील करते पुलिसकर्मी।

कस्बा थानाभवन के मोहल्ला नबीपुरा निवासी राकेश पुत्र कूड़ा सिंह अपने रिश्तेदार गोस गढ़ निवासी सचिन पुत्र वीरेंद्र के साथ बाइक से भैया दूज लेकर बहन के घर जा रहे थे। वह जैसे ही थानाभवन कस्बे से दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे मार्ग पर पहुंचे, रतन पेट्रोल पंप के पास शामली की ओर से आ रहे वाल पुट्टी से भरे ट्रक की चपेट में आ गए।

मुजफ्फरनगर जनपद के मोरना क्षेत्र में हुए हादसे में मारे गये युवक की मौके से बरामद बाइक।

चालक ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया तो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं सामने से आ रहा एक ट्रैक्टर भी ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में बाइक पर सवार सचिन और राकेश बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से थानाभवन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में सचिन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर हालत के चलते राकेश को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जबकि ट्रैक्टर पर सवार नौशाद आंशिक रूप से घायल हो गया। फिलहाल सचिन के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। सचिन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Similar News