हरियाणा रोडवेज की दो बसें आपस में टकराईः चार यात्रियों की मौत, 30 घायल

हरियाणा रोडवेज बस का अगला पहिया अचानक फटने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर बिजली के पोल से टकराती हुई खैर की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज की एक अन्य बस से जा टकराई।;

Update: 2021-03-06 09:13 GMT

अलीगढ़ । शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार लोधा थाना इलाके के गांव करसुआ में अलीगढ़ की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज बस का अगला पहिया अचानक फटने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर बिजली के पोल से टकराती हुई खैर की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज की एक अन्य बस से जा टकराई। हादसे के बाद 50 से अधिक यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे किसानों ने वहां पहुंच कर घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए अलीगढ़ भेजा। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।  

Similar News