एम.जी. पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का समापन, 85 लोगों ने डोनेट किया ब्लड

दो दिवसीय शिविर में शिक्षक, शिक्षिकाओं, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए रक्तदान किया

Update: 2024-05-22 11:41 GMT

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में समाजसेवी संस्था समर्पित युवा समिति और महिला शक्ति के सहयोग से दो दिवसीय रक्तदान शिविर का समापन किया गया। इस अवसर पर एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चंद गोयल ने बतौर अतिथि उपस्थित रहकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और आयोजकों के कार्य की भी सराहना की। दो दिवसीय शिविर में शिक्षक, शिक्षिकाओं, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए रक्तदान किया और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का काम किया। दो दिन के शिविर में 85 लोगों ने रक्तदान किया।


एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में समाजसेवी संस्था समर्पित युवा समिति और महिला शक्ति के सहयोग से दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका बुधवार को समापन हो गया है। इस अवसर पर एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चंद गोयल ने शिविर के दूसरे दिन रक्तदान करने वाले शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए पहली बार रक्तदान करने वाले लोगों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने बताया कि प्रथम दिन शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया थ, जबकि दूसरे दिन बुधवार को 34 लोगों ने रक्तदान किया, दो दिनों में इस शिविर में 85 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदाताओं में स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ ही बच्चों के अभिभावक और विद्यार्थी भी शामिल रहे। उन्होंने कहा कि यह दो दिवसीय रक्तदान शिविर काफी सफल रहा है। सभी ने उत्साह दिखाया और दूसरों को भी प्रेरित किया। रक्तदाताओं का ये योगदान जरूरतमंद लोगों की मदद करने में बहुत सहायक साबित होगा। इसके लिए उन्होंने का आभार व्यक्त किया। समर्पित युवा समिति की ओर से शिविर में सहयोग के लिए प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग को स्मृति चिन्ह और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।


रक्तदान शिविर में समर्पित युवा समिति की टीम से अमित पटपटिया, मनी पटपटिया, संजीव अरोरा, हितेष आनंद, अमित छाबडा, गुरप्रीत सिंह, अचिन मक्कर, आशीष, कार्तिक कपिल, कार्तिक जावा, दिनेश पुंडीर के साथ ही एम.जी. पब्लिक स्कूल के स्टाफ सदस्यों तथा एसडी मेडिकल इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर ब्लड बैंक एवं अस्पताल के साथ ही स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक की टीम का सराहनीय सहयोग रहा।

Similar News