यूपी के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री कोरोना संक्रमित

उनके पुत्र अंकुर अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया है।

Update: 2020-10-06 10:22 GMT


मैनपुरी। उत्त प्रदेश के एक और कैबिनेट मंत्री कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।

यूपी के आबकारी मंत्री एवं भोगांव के विधायक रामनरेश अग्निहोत्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनके पुत्र अंकुर अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया है। गत दिवस कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने बुखार होने पर मैनपुरी स्थित आवास पर कोरोना जांच कराई थी। मंगलवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कैबिनेट मंत्री के परिवार के बाकी लोग क्वारंटीन हो गए। आबकारी मंत्री ने सभी से अपील की है कि उनके संपर्क में आए लोग कोरोना जांच करा लें।  

Similar News