कोरोना के साये में यूपी विधानमंडल का सत्र 20 अगस्त से

Update: 2020-08-17 09:35 GMT

लखनऊ । कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र 20 अगस्त से प्रारंभ होगा। इस बार विशेष स्थिति के चलते जहां विधायकों को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा, वहीं सत्र को संक्षिप्त किया गया है । विधानसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसर सत्र को तीन दिन का ही रखा गया है। इस सत्र अवसर पर सभी सदस्यों के कोरोना टेस्ट के बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा । सत्र में भाग लेने वाले सदस्यों के लिये गर्म पानी और काढ़े का इंतजाम रहेगा। कोविड 19 के पमरे प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा तथा पूर्व विधायकों और सांसदों के आने पर रोक रहेगी । दर्शकों का भी प्रवेश नही होगा।

Tags:    

Similar News