वाराणसी के अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के बाद तोड़फोड
गुस्साए परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा किया।
वाराणसी। बीएचयू में भर्ती कुशीनगर के निवासी व्यक्ति की उपचार के दौरान शनिवार रात मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा करते हुए आईसीयू में तोड़फोड़ कर दी।
सूत्रों ने बताया कि कुशीनगर के रहने वाले राहुल श्रीवास्तव नामक व्यक्ति को 31 जुलाई को बीएचयू अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। दस दिन पहले उसकी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। शनिवार रात उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया और सुबह उसकी मौत हो गई। इसके बाद चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने रविवार सुबह जमकर हंगामा करते हुए आईसीयू में तोड़फोड़ कर दी। इससे वहां अफरा-तफरी गच गई। बाद में अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस ने गुस्साए परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत किया। परिजनों का कहना था कि उन्होंने राहुल को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के लिए अनुरोध किया था, इसके अलावा पोर्टेबल वेंटिलेटर भी एक हफ्ते में नहीं लग पाया। शनिवार रात को तबियत बिगड़ी के बाद उसे अचानक आईसीयू में शिफ्ट किया गया जहां आज मौत हो गई। इससे चिकित्सकों की लापरवाही सामने आती है।