भाजपा की हार पर बोला विक्रम राष्ट्रवादी, गद्दारों को सम्मान देने पर हारे मुजफ्फरनगर
विक्रम सैनी के फोटो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिलाध्यक्ष के खिलाफ बयान;
मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव में भाजपा की मुजफ्फरनगर सीट पर करारी शिकस्त को लेकर पहले से ही भाजपा में अंदरूनी कलह को बड़ा कारण माना जा रहा है। ऐसे में अभी तक पार्टी स्तर पर कोई भी बयानबाजी नहीं आई थी। चुनाव के दौरान खुलकर भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के विरोध में बयानबाजी करने वाले संगीत सोम ने चुनाव परिणाम के बाद हार का ठींकरा संजीव बालियान पर ही फोड़ा है तो वहीं अब खतौली से पूर्व विधायक रहे विक्रम सैनी का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इसमें संजीव बालियान की हार का कारण उन्होंने गद्दारों को पार्टी स्तर पर सम्मान देने को बताया है।
सोशल वेबसाइट फेसबुक पर विक्रम राष्ट्रवादी आईडी की वॉल पर खतौली सीट से दो बार विधायक निर्वाचित हुए विक्रम सैनी के एक फोटो के साथ एक बयान भी वायरल हुआ है। यह फोटो भाजपा कार्यालय की मीटिंग का बताया जा रहा है, जिसमें विक्रम सैनी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे हैं। यह फोटो और बयान शनिवार को अपलोड किया गया है। इसमें विक्रम राष्ट्रवादी की ओर से की गई टिप्पणी में कहा गया है कि लोक सभा चुनाव मुजफ्फरनगर पर भाजपा को मिली हार का बडा कारण भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी हैं।
कहा गया कि ईमानदार कार्यकर्ताओं का अपमान किया गया और गद्दारों को सम्मान दिया। इस चुनाव में गद्दारों पर विश्वास और कार्यकर्ताओं को चुनाव से दूर रखने की कोशिश की गई, यही यहां पर भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान की हार का कारण बना। बता दें कि विक्रम सैनी ने चुनाव परिणाम आने के बाद कहा था कि खतौली की जनता का वो आभार प्रकट करते हैं कि भारी विरोध के बीच भी उनके क्षेत्र की जनता ने भाजपा के लिए वोट करते हुए संजीव बालियान को अपनी विधानसभा से जिताने का काम किया है। इसी प्रकार संगीत सोम ने भी कहा था कि उनकी विधानसभा सरधना के मतदाताओं ने सपा के मुकाबले भाजपा प्रत्याशी को भरपूर वोट किया है, संजीव बालियान अपने क्षेत्रों से हारे हैं, जहां से जनता नाराज थी।