मॉडल शॉप पर शराब में मिलाया जा रहा था पानी, ठेका हुआ सील

डीएम को मिली शिकायत के बाद आबकारी विभाग ने की कार्यवाही, विक्रेताओं और ठेकेदान के खिलाफ मुकदमा, लाइसेंस सस्पेंड

Update: 2024-10-29 10:10 GMT

मुजफ्फरनगर। एक मॉडल शॉप पर शराब में पानी मिलाकर बेचने की शिकायत के बाद जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने मॉडल शॉप को सील कर दिया। इसके साथ ही मॉडल शॉप के लिए जारी विभागीय लाइसेंस भी सस्पेंड कर दियाग या है। टीम द्वारा दुकान पर कार्यरत विक्रेता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सह विक्रेता फरार हो गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी विभाग के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को शिकायत मिली थी कि खतौली में एक मॉडल शराब की दुकान पर शराब में पानी मिलाकर बेचा जा रहा है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को खतौली रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित अंग्रेजी शराब मॉडल शॉप का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान दुकान की तलाशी लेने पर एक बैग में दो प्लास्टिक की पानी की बोतल में एक-एक लीटर कैरामल युक्त शराब, 01 अध्धा मैजिक मूमेंट ऑरेन्ज फ्लेवर व 01 पव्वा मैजिक मूमेंट वर्व सील खुले हुए व 90 ढक्कन बगैर क्यूआर कोड लगे, एक सुजा बरामद हुआ। मौके पर दुकान पर उपस्थित विक्रेता अशोक कुमार को गिरफ्तार करते हुए उसके फरार सहविक्रेता संजय कुमार तथा दुकान के अनुज्ञापी मुजफ्फरनगर निवासी हरीश कुमार के खिलाफ थाना खतौली में आबकारी अधिनियम 1910 की धारा-60/64 एवं भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शिकायत सही पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से दुकान के विभागीय लाइसेंस को निलम्बित करते हुए दुकान के ठेकेदार को कारण बताओं नोटिस निर्गत किया है। जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिये गये हैं कि जनपद में संचालित किसी भी मदिरा दुकान पर ओवर-रेटिंग, जलापमिश्रण आदि सम्बन्धी कोई भी प्रकरण पकड़े जाने पर कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। मॉडल शॉप पर कार्यवाही करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक खतौली विन्द्रेश कुमार यादव, विकास चौधरी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 जानसठ, प्रधान आबकारी सिपाही जीत सिंह, केदार सिंह रावत एवं हेमन्त कुमार, अमित कुमार, हरेन्द्र कुमार, इन्दुबाला एवं जगदीश काण्डपाल शामिल रहे।

Similar News