विवाह समारोह में ही कर दिया पत्नी का कत्ल

निशा का पति लाखन भी वहां गया और पड़ोस में एक दूसरी शादी समारोह में साथ चलने के लिए निशा पर दबाव डालने लगा, साथ ले जाने की काफी मिन्नत की। निशा ने उससे साथ जाने को मना कर दिया। थोड़ी देर बाद वह पति के साथ चलने को तैयार हो गयी।

Update: 2020-12-01 10:31 GMT

बरेली। एक परिचित के यहां सोमवार रात शादी में गई एक महिला की उसके पति ने ही मामूली बात पर हत्या कर शव घर के बाहर गली में फेंक दिया।

बीती रात 11.30 बजे गंगापुर में बालाजी मंदिर के सामने की गली में एक सजी धजी युवती का शव पड़ा मिला। मोहल्ले के लोगों ने देखा तो भीड़ लग गई। पुलिस भी सूचना के बाद आ गई। प्रेम नगर की माधवबाडी चैराहा निवासी महिला लक्ष्मी ने जिला अस्पताल में शव की पहचान अपनी बेटी 23 वर्षीय निशा के रूप में की। लक्ष्मी ने कहा कि तीन साल पहले निशा की शादी गंगापुर निवासी लखन से की थी। ससुराल वाले दहेज को लेकर निशा को परेशान करते थे। एक महीने से बेटी मायके में थी। बेटी निशा की मां लक्ष्मी का कहना है कि सोमवार को माधववाडी में उसकी सहेली के बेटे की शादी थी। उसमें निशा भी उनके साथ आयी थी। निशा का पति लाखन भी वहां गया और पड़ोस में एक दूसरी शादी समारोह में साथ चलने के लिए निशा पर दबाव डालने लगा, साथ ले जाने की काफी मिन्नत की। निशा ने उससे साथ जाने को मना कर दिया। थोड़ी देर बाद वह पति के साथ चलने को तैयार हो गयी। आधा घंटे बाद निशा उसके साथ चली गई। लगभग एक घंटे के अन्दर निशा का शव पड़ोस की गली में पड़े होने की सूचना मिली। क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव ने बताया कि शव मिलने की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की महिला के गले पर निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। निशा के पति लखन की पुलिस तलाश कर रही है। 

Similar News