MUZAFFARNAGAR--मुस्लिमों के हिन्दू होटल के खिलाफ धरने पर बैठे यशवीर महाराज
हाईवे पर हिन्दुओं के प्रतीकों और देवी-देवताओं के नाम पर चल रहे होटलों को बंद कराने की मांग
मुजफ्फरनगर। स्वामी यशवीर महाराज ने शुक्रवार को हिन्दू समाज के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचकर धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक हाईवे और शहर के दूसरे मांर्गों पर मुस्लिमों के द्वारा खोले गये हिन्दू प्रतीकों और देवी देवताओं के नाम वाले होटलों पर कार्यवाही नहीं होती, इनको बंद नहीं कराया जाता तब तक यह धरना समाप्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान पुलिस अफसरों ने उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो आंदोलन खत्म करने को नहीं माने।
बता दें कि बघरा स्थित यशीराश्रम के महंत स्वामी यशवीर आश्रम के द्वारा कांवड यात्रा शुरू होने से पूर्व पुलिस प्रशासन को शिकायत की गयी थी कि हाईवे और दूसरे मार्गों पर कुछ मुस्लिमों के द्वारा हिन्दू प्रतीकों और देवी देवताओं के नाम से अपने होटल-ढाबे चलाये जा रहे हैं। हिन्दू नाम होने के कारण यहां से गुजरने वाले हिन्दू समाज के लोगों और परिवारों के द्वारा इन होटलों पर भोजन किया जाता है। यशवीर महाराज का आरोप है कि इन होटलों पर भोजन की शु(ता के साथ खिलवाड़ किया जाता है। भोजन को गाय की चर्बी और अन्य दूषित चीजें मिलाकर बनाये जाने की संभावना अधिक हैं, ऐसे में इन होटलों पर भोजन कर हिन्दू समाज के लोगों का धर्म भी भ्रष्ट हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमने मांग की थी कि ऐसे मुस्लिमों के होटलों पर कार्यवाही की जाये और इनके यहां लगे हिन्दू नामों के बोर्ड हटाकर मुस्लिम नामों से ही इनका संचालन कराया जाये। यशवीर महाराज ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन ने ऐसे होटलों पर कार्यवाही करते हुए उनको बंद कराया था, लेकिन अब कांवड़ यात्रा समाप्त होने पर ऐसे होटल फिर से खुलने शुरू हो गये हैं। उन्होंने कहा कि जब तक इन होटलों पर कार्यवाही नहीं होती और इनके बोर्ड नहीं बदले जाते हैं, तब तक वो यहां से अपना धरना खत्म नहीं करेंगे। यदि पुलिस प्रशासन उनको यहां से उठाना चाहता है तो ऐसे होटलों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना होता, ताकि भविष्य में धर्म छिपाकर यह लोग कोई कार्यवाही ना कर सकें।