योगी सरकार के मंत्रियों अनिल कुमार और सोमेन्द्र तोमर ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ
डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने दोनों मंत्रियों और अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा मीरापुर में गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर पूरे जिले में अलर्ट रहा। इस दौरान मीरापुर में वीवीआईपी का जमावड़ा रहा। भाजपा और रालोद के वरिष्ठ नेता, विधायक और मंत्री भी यहां पर मौजूद रहे। डीएम और एसएसपी सवेरे से ही सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले ही यूपी सरकार के मंत्रियों अनिल कुमार और डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने वृहद रोजगार मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने डीएम के साथ भ्रमण करते हुए मेले की व्यवस्थाओं को भी परखा।
व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा प्रभारी जनपद मुजफ्फरनगर स्थित भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित जनपद स्तरीय #वृहद_रोजगार_मेले का उद्घाटन माननीय मंत्री श्री अनिल कुमार जी के साथ किया।
— Dr. Somendra Tomar (@isomendratomar) August 22, 2024
इस अवसर पर माननीय जिलाध्यक्ष, भाजपा श्री सुधीर सैनी जी,… pic.twitter.com/2FukJfvwTy
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को वृहद रोजगार मेले और कार्यकर्ताओं से संवाद के लिए सहारनपुर के बाद मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। इससे पूर्व व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केलापुर जसमौर, मीरापुर में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार और जनपद के प्रभारी मंत्री तथा सरकार में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने फीता काटकर किया।
इससे पूर्व डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने दोनों मंत्रियों और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, अजीत राठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जनपदों से भारी संख्या में रोजगार के लिए चयनित अभ्यर्थियों की संख्या भी देखते ही बनती थी।