विश्व स्तरीय श्रेणी का बनेगा मेरठ रेलवे स्टेशनः रेल मंत्री

Update: 2023-11-30 10:07 GMT



मेरठ। मेरठ में ऊर्जा विभाग की एक मुश्त समाधान योजना में बिजली बिल सरचार्ज पर 100 प्रतिशत की छूट पाने का आज अंतिम मौका है। आज पहला चरण समाप्त हो जाएगा। इसके बाद सरचार्ज पर छूट का प्रतिशत कम हो जाएगा। बिजली चोरी के प्रकरणों में भी राजस्व में छूट का लाभ कम हो जाएगा। वहीं पहले चरण में 28 दिसंबर तक पूरे पश्चिमांचल में लगभग 3 लाख उपभोक्ताओं ने छूट का लाभ उठाया। ऊर्जा विभाग की ओर से 8 नवंबर को एक मुश्त समाधान योजना शुरू की गई। इस योजना का पहला चरण 8 नवंबर से 30 नवंबर, दूसरा चरण 1 से 15 दिसंबर और तीसरा चरण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेगा। विभाग की ओर से पहले चरण में सबसे अधिक छूट दी जा रही है। इनमें बकाएदार किश्तों में भी अपना बकाया जमा करा सकते हैं। पहले चरण में विभाग की ओर से बकाएदारों को बिजली बिल सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक छूट का मौका दिया गया है। बिजली चोरी के मामलों में भी राजस्व में 65 प्रतिशत छूट का मौका दिया गया। पीवीवीएनएल प्रबंध निदेशक चैत्रा वी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराकर अधिक से अधिक छूट का लाभ उठाएं। परतापुर में 72 सीटर विमान के उड़ान के लिए प्रदेश सरकार ने भी मंजूरी दे दी है। नये रनवे सहित हवाई पट्टी के समस्त निर्माण का खर्च नागरिक उड्डयन विभाग उठाएगा। दावा है कि वर्तमान भूमि पर 72 सीटर विमान उड़ान भर सकता है। विस्तारीकरण होना भी अनिवार्य है। इसके लिए 200 से 300 एकड़ अतिरिक्त भूमि का पुनरू सर्वेक्षण होना है। जिला प्रशासन का कहना कि विस्तारीकरण की प्रक्रिया को देखते हुए किसानों, पराग डेयरी व अन्य विभाग के अफसरों से बातचीत जारी है। रेल व संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव आज मेरठ पहुंचे हैं। वह यहां जिमखाना मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल संबोधित करेंगे। सीडीओ नूपुर गोयल ने बताया कि रेल मंत्री सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली से चलकर यहां सुबह सवा नौ बजे बजे पहुंचे। इसके बाद बजे जीमखाना मैदान में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे। रेल और संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जीम खाना मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरठ का रेलवे स्टेशन भी विश्व स्तरीय श्रेणी का बनाया जाएगा। बताया कि मेरठ हस्तिनापुर बिजनौर रेलवे परियोजना की डीपीआर तैयार कर ली गई है। इस पर लगातार कार्य किया जा रहा है। अश्वनी वैष्णव ने यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के पात्रों को मकान की चाबी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल भाषण को सुनवाया गया।

Similar News