श्रीनगर- बडगाम जिले में रविवार को सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गयाए जिसमें 53 राष्ट्रीय राइफल्स के चार जवान घायल हो गए। घायलों को 92 बेस अस्पतालए श्रीनगर में भर्ती कराया गया हैए जहां दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। रविवार को जम्मूण्कश्मीर के बडगाम जिले में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 53 राष्ट्रीय राइफल्स के चार जवान घायल हो गए। इनमें से दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को इलाज के लिए 92 बेस अस्पतालए बदामी बाग छावनी यश्रीनगरद्ध में भर्ती कराया गया हैए जहां उनका इलाज जारी है।

एमपीएल सीज़न-2 का ट्रायलः चार जिलों के 284 क्रिकेटरों ने साबित किया हुनर
चार घंटे चले ट्रायल में बल्लेबाजी से फील्डिंग तक हर कौशल की हुई बारीकी से जांच, 12 टीमों के लिए होगा चयन





