मीरापुर उपचुनाव में कादिर राणा को हराने वाले अरशद को मिली धमकी

एआईएमआईएम नेता अरशद राणा ने एसएसपी से मिलकर की शिकायत, कहा-हरियाणा से अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकाया

मुजफ्फरनगर। मीरापुर उपचुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद सपा नेता कादिर राणा की पुत्रवधु सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा को रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल के सामने पराजित कराने में बड़ी भूमिका निभाने वाले औवेसी की पार्टी के नेता अरशद राणा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा से शिकायत करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। अरशद राणा ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
अरशद राणा ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम बहुत ओवैसी की वीडियो डालते हो और तुम मुजफ्फरनगर के रहने वाले हो, तुम्हें मैं 20 जनवरी को वहीं आकर देख लूंगा। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले ने अपने आप को हरियाणा के पलवल का रहने वाला बताया है और उसने उन्हें 9811970092 नंबर से फोन करके धमकी दी। अरशद राणा ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया और समाज सेवा के चलते उनकी सक्रियता के कारण उनकी जान को खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार में अकेले जिम्मेदार व्यक्ति हैं और इस खतरे के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। एसएसपी कार्यालय ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अरशद राणा मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे। उन्होंने पार्टी मुखिया सांसद असददुदीन औवेसी की क्षेत्र में बड़ी रैली कराई और इस चुनाव में रालोद भाजपा गठबंधन की प्रत्याशी मिथलेश पाल की जीत तथा सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा की पराजय में उनकी भूमिका को लेकर तरह तरह की चर्चा आज भी लोगों के बीच होती रहती हैं।

इसे भी पढ़ें:  शामली में बड़ा एनकाउंटरः बावरिया गिरोह का कुख्यात सरगना मिथुन ढेर

Also Read This

मुजफ्फरनगर के मौहल्ले में साम्प्रदायिक विवादः मुस्लिम खरीदारों के खिलाफ सड़क पर धरना

मोहल्लेवासियों और हिंदू संगठनों ने दिया धरना, हनुमान चालीसा का किया पाठ, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

Read More »

मुजफ्फरनगर बना नम्बर वन-रक्तदान में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 41 संस्था सम्मानित

इन संस्थाओं में शामिल मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट, शामली द्वारा सर्वाधिक 627 यूनिट रक्तदान किया गया

Read More »

बदरीनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे? बसंत पंचमी पर होगा बड़ा ऐलान

उत्तराखंड के प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार, 23 जनवरी को घोषित की जाएगी। यह घोषणा नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राजदरबार में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान की जाएगी। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि कपाट खुलने की तिथि निर्धारण के साथ ही आगामी चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियों की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। जैसे ही सभी धामों के कपाट खुलने की तिथियां तय होंगी, यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं और कार्ययोजनाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड सोपान कैंप

Read More »

मुठभेड़ में हवलदार गजेंद्र सिंह बलिदान, ग्रेनेड हमले में सात जवान घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में ऑपरेशन त्राशी के दौरान हवलदार गजेंद्र सिंह बलिदान हो गए, सेना ने उनकी वीरता को सम्मानित करते हुए परिवार के साथ खड़े होने का भरोसा दिया। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में छिपे आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस मुठभेड़ में हवलदार गजेंद्र सिंह बलिदान हो गए और अभी भी साथ घायल जवानों का इलाज चल रहा है। यह अभियान रविवार को छात्रू क्षेत्र के सुदूर-सिंहपोरा के पास स्थित सोनार गांव में शुरू किया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक ग्रेनेड हमला कर दिया, जिससे सेना के आठ जवान घायल हो गए।

Read More »