जांच के डर से डीलर ने रात के अंधेरे में खाद्यान्न को ठिकाने लगवाया
मुजफ्फरनगर। सरकारी राशन वितरण में गड़बड़ी के आरोपों से एक बार फिर चरथावल का ग्राम दधेड़ खुर्द सुर्खियों में है। गांव के राशन डीलर द्वारा खाद्यान्न की चोरी और अनियमितता का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसका पुत्र रात के अंधेरे में अपने सहयोगियों के सहारे बाइक पर खाद्यान्न की बोरियां ले जाता…
