Home » Muzaffarnagar » नवीन मंडी स्थल पर श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया बाबा श्याम जन्मोत्सव

नवीन मंडी स्थल पर श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया बाबा श्याम जन्मोत्सव

मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया पूजन, भक्तों संग काटा केक

मुजफ्फरनगर। शनिवार को न्यू मंडी स्थित नवीन मंडी स्थल पर श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब भगवान श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया। चारों ओर भक्ति संगीत, पुष्प सजावट और रोशनी से सजा वातावरण श्रद्धालुओं के उत्साह को और भी बढ़ा रहा था। बाबा श्याम के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कार्यक्रम में पहुंचकर भगवान श्याम के चरणों में पुष्प अर्पित किए और विधिवत पूजन किया। व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने मिल्क केक काटकर बाबा श्याम का अवतरण दिवस मनाया और नगरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

शनिवार को न्यू मंडी स्थित नवीन मंडी स्थल पर भगवान श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। पूरे आयोजन स्थल को फूलों से सजाया गया था। भक्तों ने भजन पर झूमते हुए बाबा श्याम के जयकारे लगाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप उपस्थित रहीं। व्यापारियों, आढ़तियों और श्रद्धालुओं ने दोनों अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। अतिथियों ने सामूहिक रूप से मिल्क केक काटकर बाबा श्याम के अवतरण दिवस का उत्सव मनाया।
इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बाबा श्याम की भक्ति लोगों को प्रेम, सेवा और एकता का संदेश देती है। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मकता और आपसी भाईचारा बढ़ाने का कार्य करते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने अपने संबोधन में कहा कि खाटू श्याम जी की कृपा से मुजफ्फरनगर में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहे। बाबा श्याम की भक्ति हमें निस्वार्थ सेवा और परोपकार का मार्ग दिखाती है। पूजन के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल, गुड़ मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल, विवेक गर्ग, सभासद शोभित गुप्ता समेत अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरा आयोजन भक्तिभाव और उल्लास से सराबोर रहा, जहां जय श्री श्याम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-रिटायर्ड जज की पत्नी का प्लाट कब्जाने का प्रयास  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे

Read More »