भाकियू तोमर ने छपार थाने में किया प्रदर्शन, ओवरलोड वाहन रोकने की मांग

किसानों ने कहा-हाईवे पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों से बढ़ रही दुर्घटनाएं और प्रदूषण

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में ओवरलोड वाहनों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। नेशनल हाईवे-58 पर बेखौफ़ दौड़ रहे इन भारी वाहनों से जहां सड़क हादसों का खतरा बढ़ा है, वहीं आमजन की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। इसी मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने शनिवार को समाधान दिवस के दौरान थाना छपार में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और जल्द कार्रवाई की मांग की।
थाना छपार क्षेत्र में शनिवार को भाकियू (तोमर) के कार्यकर्ताओं ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा विंग के अध्यक्ष अंकित गुर्जर के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता समाधान दिवस के दौरान थाना परिसर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी के माध्यम से अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए नेशनल हाईवे-58 पर चल रहे ओवरलोड ट्रकों और डंपरों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों की हालत खराब हो रही है और आए दिन दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं।

इसे भी पढ़ें:  भगवान श्रीराम ने भाइयों संग लिया अवतार, खुशियों से रोशन हुई अयोध्या

अंकित गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ही ठोस कदम नहीं उठाए तो भाकियू तोमर के कार्यकर्ता मजबूरन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि संगठन किसानों और आम जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है। गुर्जर ने यह भी बताया कि हाईवे पर ओवरलोड वाहन न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं बल्कि प्रदूषण और दुर्घटनाओं की मुख्य वजह बनते जा रहे हैं। इसके बावजूद संबंधित विभागों की चुप्पी जनता के आक्रोश को बढ़ा रही है। स्थानीय निवासियों ने भी भाकियू के इस कदम का समर्थन किया। उनका कहना है कि नेशनल हाईवे-58 पर रात के समय बड़ी संख्या में ओवरलोड ट्रक दौड़ते हैं, जिनसे सड़कें टूट रही हैं और हादसे आम बात हो गए हैं। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:  काली स्कॉर्पियो प्रकरण पर भाकियू ने किया किनाराः गुंडई करने वाले युवक हमारे नहीं

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »