बहन पर भी चाकुओं से किए वार, गंभीर हालत में मेरठ रैफर, दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
किराए के मकान में मां और बच्चों संग रह रही बहन के घर रात 2 बजे घुसे हमलावर, बेल्ट गले में डालकर भाइयों ने पूरे घर में घुमाया
मुजफ्फरनगर। जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद की परिणीति एक खौफनाक खूनी हमले में हुई। नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुरी मोहल्ले में देर रात दो सगे भाइयों ने अपनी ही बहन और उसके मासूम बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में 11 माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। दो भाइयों पर अपने मासूम भांजे के कत्ल का आरोप लगा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि बच्चे की मां की हालत नाजुक होने के कारण उसका मेरठ में उपचार चल रहा है।
शहर के शामली बस स्टैंड के पास प्रेमपुरी इलाके में सोमवार की देर रात लगभग करी 2 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किराए के मकान में रह रही महिला छोटी पर उसके ही दो सगे भाइयों ने बेरहमी से हमला कर दिया। महिला अपने दो छोटे बच्चों और मां के साथ मकान में अकेली रह रही थी। बताया गया है कि महिला का पति चोरी के एक मामले में फिलहाल बागपत जेल में बंद है, जिस कारण वह अकेली ही बच्चों की परवरिश कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर भाई हाथ में चाकू लेकर आए और बहन के गले में बेल्ट डालकर पूरे घर में घसीटा। भाइयों ने पारिवारिक रंजिश में बहन पर चाकुओं से हमला किया तो इस घटना के दौरान महिला की गोद में मौजूद उसका 11 माह का बेटा अभिषेक भी हमले की चपेट में आ गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मासूम अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को पहले जिला अस्पताल और फिर वहां से दिल्ली के लिए रेफर किया गया है।
छोटी के एक पड़ोसी ने कहा कि हमने आधी रात को जोर-जोर से चीखने की आवाजें सुनीं। खिड़की से देखा तो भाई, बहन के गले में बेल्ट डालकर उसे घसीट रहे थे। उनके हाथ में चाकू भी था। बहन मदद की गुहार लगा रही थी लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि बीच में जाए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और महिला की स्थिति को देखते हुए मामले को हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि किराए पर रही छोटी नामक महिला के भाई बागपत निवासी आकाश और एक अन्य ने घर आकर हमला किया। महिला को गंभीर अवस्था में दिल्ली रैफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। उसके 11 माह के बच्चे की हमले में मौत हो गई है, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है। फील्ड यूनिट व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कर लिए हैं। फरार हमलावरों की तलाश की जा रही है। बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद मंगलवार को एसएसपी संजय वर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए महिला छोटी के परिजनों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।