Home » Muzaffarnagar » बहन के घर भाइयों ने खेला खूनी खेल, मासूम भांजे का कत्ल

बहन के घर भाइयों ने खेला खूनी खेल, मासूम भांजे का कत्ल

बहन पर भी चाकुओं से किए वार, गंभीर हालत में मेरठ रैफर, दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

किराए के मकान में मां और बच्चों संग रह रही बहन के घर रात 2 बजे घुसे हमलावर, बेल्ट गले में डालकर भाइयों ने पूरे घर में घुमाया

मुजफ्फरनगर। जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद की परिणीति एक खौफनाक खूनी हमले में हुई। नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुरी मोहल्ले में देर रात दो सगे भाइयों ने अपनी ही बहन और उसके मासूम बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में 11 माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। दो भाइयों पर अपने मासूम भांजे के कत्ल का आरोप लगा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि बच्चे की मां की हालत नाजुक होने के कारण उसका मेरठ में उपचार चल रहा है।

शहर के शामली बस स्टैंड के पास प्रेमपुरी इलाके में सोमवार की देर रात लगभग करी 2 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किराए के मकान में रह रही महिला छोटी पर उसके ही दो सगे भाइयों ने बेरहमी से हमला कर दिया। महिला अपने दो छोटे बच्चों और मां के साथ मकान में अकेली रह रही थी। बताया गया है कि महिला का पति चोरी के एक मामले में फिलहाल बागपत जेल में बंद है, जिस कारण वह अकेली ही बच्चों की परवरिश कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर भाई हाथ में चाकू लेकर आए और बहन के गले में बेल्ट डालकर पूरे घर में घसीटा। भाइयों ने पारिवारिक रंजिश में बहन पर चाकुओं से हमला किया तो इस घटना के दौरान महिला की गोद में मौजूद उसका 11 माह का बेटा अभिषेक भी हमले की चपेट में आ गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मासूम अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को पहले जिला अस्पताल और फिर वहां से दिल्ली के लिए रेफर किया गया है। 

इसे भी पढ़ें:  पुरकाजी में तिरंगा यात्रा-चेयरमैन जहीर फारूकी के नेतृत्व में उमड़ा जनसैलाब

छोटी के एक पड़ोसी ने कहा कि हमने आधी रात को जोर-जोर से चीखने की आवाजें सुनीं। खिड़की से देखा तो भाई, बहन के गले में बेल्ट डालकर उसे घसीट रहे थे। उनके हाथ में चाकू भी था। बहन मदद की गुहार लगा रही थी लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि बीच में जाए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और महिला की स्थिति को देखते हुए मामले को हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि किराए पर रही छोटी नामक महिला के भाई बागपत निवासी आकाश और एक अन्य ने घर आकर हमला किया। महिला को गंभीर अवस्था में दिल्ली रैफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। उसके 11 माह के बच्चे की हमले में मौत हो गई है, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है। फील्ड यूनिट व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कर लिए हैं। फरार हमलावरों की तलाश की जा रही है। बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद मंगलवार को एसएसपी संजय वर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए महिला छोटी के परिजनों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें:  नो हेलमेट नो फ्यूल- एआरटीओ ने किया पेट्रोल पंपों का निरीक्षण, 15 वाहनों का चालान

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »