नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के हित में कई अहम फैसले किए हैं। इन नई योजनाओं के तहत अब जवानों को सस्ता लोन, बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और बच्चों के लिए बढ़ी हुई छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। इससे लाखों कर्मचारियों और उनके परिजनों को सीधा फायदा पहुंचेगा।
CISF की नई योजनाओं की मुख्य बातें
पर्सनल लोन सीमा बढ़ी: अब जवानों को व्यक्तिगत ऋण की अधिकतम सीमा 5 लाख रुपये तक मिलेगी।
ब्याज दर में राहत: पहले 6% ब्याज लिया जाता था, जिसे घटाकर 3% कर दिया गया है।
लंबी अवधि में पुनर्भुगतान: लोन चुकाने की अवधि 3 साल से बढ़ाकर 5 साल कर दी गई है।
चिकित्सा खर्च की प्रतिपूर्ति: जेब से किए गए चिकित्सा खर्च की पूरी भरपाई होगी।
छात्रवृत्ति में बदलाव: अब 80% से अधिक अंक पाने वाले सभी बच्चों को 20,000 रुपये, जबकि 90% से अधिक अंक हासिल करने वालों को 25,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।
शहीदों के आश्रितों के लिए राहत: शहादत देने वाले जवानों के बच्चों की छात्रवृत्ति राशि को 10,000 से 20,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है।
सेवानिवृत्त कर्मियों को लाभ: अब उन्हें जोखिम बचत भुगतान के तहत 1.25 लाख रुपये मिलेंगे।
डिजिटल सुविधा: लोन प्रक्रिया अब ऑनलाइन पोर्टल से होगी और आवेदन निपटान की समयसीमा 15 दिन रखी गई है।
चिकित्सा सहायता का विस्तार: आयुष्मान भारत, CAPF और CGHS योजनाओं से जुड़े अवैतनिक बिलों की भी पूरी प्रतिपूर्ति की जाएगी।
कर्मचारियों पर बोझ नहीं बढ़ेगा
सीआईएसएफ के मुख्य पीआरओ अजय दाहिया ने बताया कि इन योजनाओं को कल्याण कोष से 100 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि आवंटित करके लागू किया गया है। उन्होंने साफ किया कि इसका कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ कर्मचारियों पर नहीं डाला जाएगा।