दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से राहत देने के लिए कृत्रिम वर्षा (क्लाउड सीडिंग) की कवायद निर्णायक मोड़ पर पहुँच गई है। IIT कानपुर का सेसना एयरक्राफ्ट आज दोपहर कानपुर से मेरठ के लिए उड़ान भर चुका है। सूत्रों के अनुसार विमान करीब एक घंटे में मेरठ पहुँचेगा और मौसम अनुकूल रहा तो आज ही क्लाउड सीडिंग का ट्रायल शुरू किया जा सकता है। यह दिल्ली–एनसीआर में कृत्रिम वर्षा का पहला परीक्षण होगा।
उड़ान से पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि कानपुर से विमान पहुँचते ही परीक्षण शुरू किया जाएगा। अब विमान के एयरबोर्न होने के बाद, क्लाउड सीडिंग की संभावना मजबूत मानी जा रही है। योजना के तहत उपयुक्त बादलों में सिल्वर आयोडाइड/नमक घोल के स्प्रे से वर्षा को प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि सूक्ष्म कण (PM) नीचे बैठें और एयर क्वालिटी में तात्कालिक सुधार मिल सके।






