देवबंद: प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत महिला सुरक्षा और साइबर अपराध की रोकथाम के उद्देश्य से रविवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत देवबंद पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसआई अजब सिंह, एसआई देवेंद्र पाल तोमर, एसआई संदीप कुमार, एसआई प्रियंका समेत अन्य महिला पुलिस कर्मियों की टीम ने थाना क्षेत्र में स्थित विभिन्न होटलों, लॉज और सरायों का भौतिक निरीक्षण किया।
पुलिस टीम ने इस दौरान आईडी प्रूफ, अतिथि रजिस्टर, चेक-इन और चेक-आउट रिकॉर्ड की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान किसी भी होटल या सराय में आपत्तिजनक गतिविधि नहीं पाई गई। पुलिस ने बताया कि यह अभियान महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर चलाया जा रहा है, और आगे भी इसी प्रकार का निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेगा।
इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और उन्हें चालू हालत में रखें, साथ ही सुरक्षा गार्ड की उचित व्यवस्था करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति और ऑपरेशन रक्षा के तहत ऐसे निरीक्षण अभियान लगातार चलते रहेंगे ताकि क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और साइबर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।






