Home » Uttar Pradesh » मुजफ्फरनगर-जिला चिकित्सालय में डॉक्टर सरकारी, लेकिन फीस प्राइवेट

मुजफ्फरनगर-जिला चिकित्सालय में डॉक्टर सरकारी, लेकिन फीस प्राइवेट

समाजसेवी मनीष चौधरी के साथ भी की गई अभद्रता, सीएमएस से की शिकायत, सीएमओ ने नहीं उठाया फोन

मुजफ्फरनगर। गरीबों और आर्थिक रूप से तंग जीवन गुजारने वाले लोगों के लिए बीमारी और आकस्मिक हादसों में इलाज का एकमात्र सहारा सरकारी अस्पताल रहते हैं, सरकार का दावा है कि लोगों के उपचार के लिए हर जरूरतमंद के लिए इन सरकारी अस्पतालों में हर सुविधा का प्रबंध किया गया है। कुछ मेडिकल सुविधाएं निःशुल्क हैं तो कुछ के लिए निम्न शुल्क तय है, लेकिन यहां पर आम आदमियों से होती लूट किसी से छिपी नहीं है। ऐसा ही एक मामला जिला चिकित्सालय में सामने आया है। यह अस्पताल सरकारी है, लेकिन यहां पर सरकारी नौकरी पाकर मोटा वेतन सरकार से लेने वाले डॉक्टरों ने भी अपनी निजी फीस तय कर रखी है, जो उनके इशारे पर उनके खास बन्दे वसूलने का काम करते हैं। ऐसे ही एक खास बन्दे ने दिवंगत पत्रकार की माता के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर के लिए निजी फीस और 20 हजार रुपये की अलग डिमांड की।
भोपा क्षेत्र के गांव गादला निवासी नीरज त्यागी कई समाचार पत्रों में फोटो जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते रहे। पिछले दिनों बीमारी के कारण नीरज त्यागी का निधन हो गया। उनकी बुजुर्ग माता, पत्नी और बच्चे गांव में ही गुजर बसर कर रहे हैं। पिछले दिनों नीरज त्यागी की 65 वर्षीय माता सालित्री देवी पत्नी सेवाराम घर पर ही अचानक गिर गई। परिजनों ने उनको चिकित्सक को दिखाया तो पता चला कि उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई है। प्राइवेट में उपचार कराया तो ऑपरेशन का परामर्श दिया गया। परिजनों ने समाजसेवी मनीष चौधरी से सम्पर्क किया। उन्होंने सालित्री देवी को 4 सितम्बर को जिला चिकित्सालय में लाकर चिकित्सक को दिखाया। अस्थि रोग विभाग के चिकित्सक डॉ. चतुर्वेदी ने उनका परीक्षण किया और ऑपरेशन की सलाह देते हुए भर्ती कर लिया तथा जांच कराई। मनीष चौधरी के अनुसार इसी बीच डॉ. चतुर्वेदी ने परिजनों को कहा कि उपचार सम्बंधी परामर्श के लिए अस्थि रोग विभाग के कर्मचारी लोकेश कुमार से सम्पर्क कर लें। वो सारी चीजों को समझा देगा।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR--प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, जहरीले धुंए से घुटा लोगों का दम

मनीष चौधरी का आरोप है कि लोकेश कुमार से जब परिजन मिले तो उसने बताया कि ऑपरेशन के लिए निर्धारित सरकारी शुल्क के अतिरिक्त डॉक्टर साहब को प्राइवेट फीस देनी होगी और 20 हजार रुपये अलग खर्च के लिए जमा कराने होंगे। परिजनों ने यह बात मनीष चौधरी को बताई। आरोप है कि पैसा देने में असर्थता दिखाई तो चिकित्सक ने सालित्री देवी की रैफर स्लिप बना दी और लोकेश ने कह दिया कि अपना मरीज मेरठ ले जाओ। इसी बीच भर्ती सालित्री की तबियत कुछ ज्यादा बिगड़ी और उनको ऑक्सीजन लगानी पड़ी। मनीष ने बताया कि वार्ड में शिफ्ट करने और जांच कराने के लिए ले जाने को स्ट्रैचर भी नहीं दिया गया। जब उन्होंने वार्ड में कार्यरत नर्स और अन्य कर्मचारी से स्ट्रैचर मांगा तो पहले आधार कार्ड जमा कराने के लिए कहा गया, वो नहीं मिला तो मोबाइल फोन बंधक रखने के बाद स्ट्रैचर दिया, विरोध किया तो कर्मचारियों ने अभद्रता की। मनीष ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों ने अपने खास बंदों को लूट करने के लिए पूरी छूट दे रखी है। बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में श्रद्धा भाव से मना वीर बाल दिवस

सीएमएस को मनीष चौधरी से हुए अभद्रता की जानकारी मिली तो सीएमएस डॉ. संजय कुमार वर्मा ने ऑपरेशन थियेटर पर जाकर ही उनसे मुलाकात की और जांच कराने का आश्वासन दिया और कर्मचारियों के गलत व्यवहार के लिए खेद भी जताया। इसके लिए मनीष चौधरी ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि सीएमएस ने रैफर कैंसिल कर वहीं पर उपचार शुरू कराया है। वहीं आरोप है कि वो सीएमओ को कई बार फोन करते रहे, लेकिन फोन नहीं उठा और उठा भी तो दूसरे व्यक्ति ने बात कर फोन काट दिया। सीएमएस डॉ. संजय से जानकारी की गई तो बताया कि मनीष चौधरी ने अभद्रता के सम्बंध में जानकारी मिली थी, हमने कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर चेतावनी दी। लेकिन पैसे मांगने के बारे में उनके संज्ञान में कोई बात नहीं आई है, यदि ऐसा है तो वो जांच करायेंगे।

इसे भी पढ़ें:  एक माह से गायब डॉ. अतुल को सीएमओ की अंतिम चेतावनी

Also Read This

छपार टोल प्रकरण: रालोद नेता ने मांगेराम त्यागी व दो साथियों पर दर्ज कराया मुकदमा

डिप्टी मैनेजर हत्याकांड के बाद टोल पर लाखों का नुकसान कराने, रंगदारी मांगने और धमकाने के गंभीर आरोप मुजफ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। रालोद नेता विनोद मलिक की तहरीर पर पुलिस ने मांगेराम त्यागी और उसके दो साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला 19 सितंबर को हुए टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर हत्याकांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रालोद नेता विनोद मलिक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि मांगेराम त्यागी व उसके साथियों ने टोल कर्मियों को भड़काकर प्लाजा की कार्यप्रणाली में बाधा डाली। उन्होंने टोल पर

Read More »

सलमान खान पाकिस्तान की टेरर वॉचलिस्ट में शामिल, बलूचिस्तान पर बयान से भड़का विवाद

मुंबई/इस्लामाबाद। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने हालिया बयान को लेकर बड़े विवाद में घिर गए हैं। दरअसल, रियाद के जॉय फोरम 2025 में दिए गए उनके एक बयान के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त नाराजगी फैल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान का नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (Anti-Terrorism Act) 1997 की चौथी अनुसूची (4th Schedule) में डाल दिया है। यह सूची उन व्यक्तियों के लिए होती है जिन पर आतंकवाद या प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ाव का संदेह होता है। सूत्रों के अनुसार, इस सूची में नाम आने के बाद व्यक्ति की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाती है, उसके यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं और

Read More »

भारत को हिंदू राष्ट्र बनवाने के लिए एकजुट हो हिंदू वर्गः ललित मोहन

क्रांतिसेना के द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उठी सनातन संस्कृति की रक्षा की आवाज, आंदोलन चलाने का लिया गया संकल्प मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना द्वारा आयोजित द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने की आवाज मजबूती के साथ उठाते हुए कई गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और संगठन ने ऐलान किया कि इसके लिए हिंदू समाज को जागृत करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने के साथ ही जनआंदोलन बनाकर सरकारों का भी ध्यान आकृष्ट करने का काम किया जायेगा। शहर के टाउनहाल के पास सनातन धर्म सभा भवन में रविवार को क्रांतिसेना का द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया

Read More »

विवादित बयान पर हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला

देवी-देवताओं के अपमान का लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन धर्म और हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में मुजफ्फरनगर में आक्रोश नजर आया। रविवार को हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष शैंकी धीमान के नेतृत्व में शिव चौक पर प्रदर्शन करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद, भारत माता की जय और सनातन धर्म ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश ने दी राहत संघ के कार्यकर्ताओं ने

Read More »