Home » Muzaffarnagar » तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बुज़ुर्ग की मौत, घर से बाहर निकलते ही हुआ हादसा

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बुज़ुर्ग की मौत, घर से बाहर निकलते ही हुआ हादसा

बुढ़ाना की बायवाला चौकी के पास दुर्घटना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वाहन चालक की तलाश

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में एक 62 वर्षीय बुज़ुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह किसी कार्य से घर से बाहर निकले थे और अचानक एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बायवाला चौकी क्षेत्र के निकट हुआ। मृतक की पहचान शमीम उर्फ़ कालू पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मोहल्ला कस्साबान कस्बा बुढ़ाना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शमीम उर्फ़ कालू किसी कार्य से घर से बाहर निकले थे, तभी एक तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शमीम गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर बायवाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन भी अस्पताल पहुंच गये थे।

बुजुर्ग की मौत पर परिवार में गम नजर आया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि वाहन और चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी थी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और रात के समय गश्त बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read This

नगरपालिका की टीम ने शहर में हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

सड़क पर लगाये गये ठेलों को हटवाया, दी गई विधिक कार्यवाही की चेतावनी झांसी की रानी के पास वर्टिकल गार्डन के पास और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर अतिक्रमण पर कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी ठेले, खोमचे और सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज कोई जुर्माना लगाने या सामान जब्तीकरण की कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन उनको चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की

Read More »

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »