Home » National » तबीयत कैसी है… आपको तो दादा कह सकता हूं न : मोदी

तबीयत कैसी है… आपको तो दादा कह सकता हूं न : मोदी

नईदिल्ली। संसद में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के अवसर पर हो रही चर्चा के दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ऐसी बातें कहीं जो चर्चा का विषय बन गईं। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय से मुखातिब होते हुए कहा, दादा, तबीयत कैसी है आपकी। थोड़ी देर के बाद उन्होंने अपने वततव्य के दौरान फिर से पूछा, आपको तो दादा कह सकता हूं न? या उसमें भी एतराज हो जाएगा। संसद में आज वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के मौके पर भारत के गीत और इससे जुड़े इतिहास पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में चर्चा की शुरुआत करते हुए बलिदानी सपूतों को याद किया। उन्होंने वंदे मातरम के इतिहास और आजादी के आंदोलन में इसके योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल में गुलामी की बेड़ियों में जकड़े देश को झकझोरने के लिए बंकिमचंद्र चटोपाध्याय ने वंदे मातरम जैसे गीत की रचना की। अपनी वाक्पटुता और भाषणों के लिए चर्चा में रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों की तरफ मुखातिब होकर एक सांसद से उनकी सेहत के बारे में सवाल किया। पीएम मोदी ने जब वरिष्ठ तृणमूल सांसद सौगत राय से पूछा कि आपकी तबीयत कैसी है? तो सदन में ठहाके गूंजे। वंदे मातरम का इतिहास बताने के दौरान पीएम मोदी ने कई बार बांग्ला भाषा में कथनों का उल्लेख किया। इस दौरान विपक्षी सांसदों की तरफ से की गई टिप्पणी पर प्रधानमंत्री ने आभार प्रकट किया। इसी बीच उन्होंने तृणमूल सांसद सौगत राय से एक बार फिर कहा, श्आपको तो दादा कह सकता हूं न? या उसमें भी एतराज हो जाएगा…। लोकसभा में प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी के बाद चर्चा शुरू हो गई कि उन्होंने ऐसा किसके लिए कहा। हालांकि, पीएम के पूर्व के भाषणों और वरिष्ठ नेताओं के साथ व्यतितगत संबंधों को देखते हुए माना जा रहा है कि उन्होंने सौगत राय से ही ये बातें कही हैं। बता दें कि पीएम मोदी लोकसभा में इससे पहले के भाषणों में अधीर रंजन चैधरी जैसे बंगाल से निर्वाचित सांसदों और नेताओं से भी ऐसे संवाद करते रहे हैं।

Also Read This

देवबंद कोतवाली में एसपी देहात का औचक निरीक्षण, मिशन शक्ति केंद्र में मिली खामियां

देवबंद कोतवाली में एसपी देहात सागर जैन ने शुक्रवार को मिशन शक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की जांच की और पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही महिला सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।   निरीक्षण के दौरान एसपी देहात ने एंटी रोमियो टीम की गश्त बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत पीड़ित महिलाओं से शिकायत दर्ज होने के बाद तीन माह तक प्रत्येक पखवाड़े में फीडबैक दर्ज किया जाना अनिवार्य है, लेकिन देवबंद कोतवाली में यह प्रक्रिया अभिलेखों में पूर्ण रूप से दर्ज नहीं पाई गई। इस

Read More »

देवबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वारंटी अभियुक्त गुलबहार गिरफ्तार, कई केस थे लंबित

सहारनपुर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देवबंद थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वारंटी अभियुक्त गुलबहार पुत्र मोहम्मद फैयाज, निवासी ग्राम साल्हापुर, थाना देवबंद को गिरफ्तार कर लिया है।   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी देवबंद के पर्यवेक्षण में देवबंद थाना प्रभारी निरीक्षक अमरपाल शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इसे भी पढ़ें:  इलेक्शन कमीशन को लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान, बोले- भारत का चुनावी सिस्टम मर चुका है13 दिसंबर 2025 की सुबह मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर अभियुक्त को 08:45 बजे गिरफ्तार

Read More »

शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज का 49वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न, मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

खतौली। शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में 49वां वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 80 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा होम एग्जामिनेशन 2025 में अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्रह्मकुमारि की राजराजेश्वरी पूजा दीदी ने मेडिटेशन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के तनावपूर्ण माहौल में मेडिटेशन अत्यंत आवश्यक है, विशेषकर छात्र-छात्राओं के लिए। उन्होंने कहा

Read More »

किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहा जिला सहकारी बैंक-डॉ. सोमेन्द्र तोमर

ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर रहे मुख्य अतिथि, बैंक ने 2024-25 में कमाया 2022.08 लाख रुपये का शुद्ध लाभ

Read More »