एयर स्ट्राइक का उड़ानों पर असर- श्रीनगर समेत 11 एयरपोर्ट्स बंद

दिल्ली। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का उड़ानों पर असर पड़ा है। श्रीनगर समेत 11 एयरपोर्ट्स के ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। इनमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बिकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज, जामनगर एयरपोर्ट्स शामिल हैं। हवाई यात्रा पूरी तरह से प्रभावित है। एअर इंडिया ने बताया- जम्मू, श्रीनगर, लेह समेत 9 एयरपोर्ट्स की सभी फ्लाइट्स आज दोपहर 12 बजे तक रद्द हो गई हैं। एयरलाइन्स कंपनियों ने यात्रियों से अनुरोध किया कि फ्लाइट का स्टेट्स चेक करके बाद ही एयरपोर्ट के लिए निकले। हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी हुए हैं।

इसे भी पढ़ें:  केजरीवाल को लेकर विपक्ष एकजुट, 31 मार्च को महा रैली, कांग्रेस बोली- देश के लोकतंत्र पर हमला

एअर इंडिया: जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं। आगे की जानकारी अधिकारियों से मिलने पर दी जाएगी। अमृतसर की ओर जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा गया है। इस अचानक हुई परेशानी के लिए हमें खेद है। यात्रियों की सुविधा के लिए 011-69329333 / 011-69329999 हेल्पलाइन नंबर हैं।

एअर इंडिया एक्सप्रेस- अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन आने-जाने वाली उड़ानें 7 मई की दोपहर तक रद्द की गई हैं। हमें असुविधा के लिए खेद है। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें। फ्लाइट से जुड़े अलर्ट और नोटिफिकेशन के लिए चैट विद टिया पर बात करें: +91 63600 12345

इसे भी पढ़ें:  गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर पर सूटकेस में मिली महिला की लाश दिल्ली से लाकर फेंकी गई, CCTV से खुलासा

इंडिगो- क्षेत्र में एयरस्पेस कंडीशन बदलने के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ा है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेट्स चेक कर लें।

स्पाइस जेट: ऑपरेशन सिंदूर के कारण उत्तरी भारत के कुछ एयरपोर्ट्स, जैसे- धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। इन एयरपोर्ट्स से फ्लाइट्स के आने और जाने का समय प्रभावित हो सकता है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना सोच-समझकर बनाएं और स्पाइसजेट की वेबसाइट पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें।

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली में मानव तस्करी: गरीबों का शोषण या सहमति से सौदा?

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »