Home » दिल्ली/एनसीआर » दिल्ली में मानव तस्करी: गरीबों का शोषण या सहमति से सौदा?

दिल्ली में मानव तस्करी: गरीबों का शोषण या सहमति से सौदा?

दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली के केशव पुरम इलाके में छापेमारी कर मानव तस्करी गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट के मास्टरमाइंड नीरज और इंदु हैं। 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 4 दिन की रिमांड हासिल की गई है।

गरीबों का शोषण या सहमति से सौदा?

पहले यह माना जा रहा था कि ये गैंग अस्पतालों से बच्चों को चुराता है। लेकिन अब जांच में खुलासा हुआ है कि ये गरीब लोगों से सहमति या पैसे देकर बच्चे खरीदते थे। कई बार गरीबों से एडवांस में बच्चे ले लिए जाते थे और फिर उन्हें निःसंतान दंपतियों को बेचा जाता था।

मास्टरमाइंड और गिरफ्तार आरोपी

इस रैकेट के मास्टरमाइंड नीरज और इंदु हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिला और पुरुष शामिल हैं।

सीबीआई की जांच

सीबीआई अब बरामद बच्चों की डिटेल्स खंगाल रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये बच्चे कहां से लाए गए थे और उन्हें किन लोगों को बेचा गया था।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »