Home » देवबंद » हादसे की हकीकत: जब मां-बाप की आंखों के सामने बह गया उनका सब कुछ

हादसे की हकीकत: जब मां-बाप की आंखों के सामने बह गया उनका सब कुछ

देवबंद के बचीटी गांव में उस शाम की चीखें आज भी हवाओं में गूंज रही हैं—जब दो मासूम जिंदगियां तेज बहाव के साथ बह गईं, और पीछे रह गया सिर्फ मातम।

सोमवार की शाम:

12 साल का वाजिद (पुत्र शाहरुख) और 13 साल का अजीम (पुत्र अरशद) गांव के पास बह रहे नाले को पार कर रहे थे। बारिश के चलते नाले में तेज बहाव था, लेकिन बच्चों को क्या पता था कि यही पानी उनकी जिंदगी को ले जाएगा। एक पल में सब कुछ खत्म हो गया।

16 घंटे की तलाश:

पुलिस, गोताखोर और गांव वाले उम्मीदों के सहारे पूरी रात जुटे रहे। कोई चिल्ला रहा था “वाजिद!”, कोई पुकार रहा था “अजीम!” लेकिन जवाब में सिर्फ सन्नाटा था।



मंगलवार सुबह:

नाले से जब दोनों के शव निकाले गए, तो गांव में ऐसा मातम छाया कि चूल्हे तक नहीं जले। मोहल्ले की हर गली, हर कोना, हर दिल इस त्रासदी से कांप उठा। जिन बच्चों की हंसी कल तक घर-आंगन में गूंजती थी, आज उनकी यादें रह गईं।

गांव में मातम:

ग्राम प्रधान पति मोमीन त्यागी ने बताया कि पंचायतनामा भरने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। देर शाम गमगीन माहौल में दोनों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

सवाल अब भी बाकी है:

इन मासूमों का क्या कसूर था? कौन जिम्मेदार है? क्या गांव के ऐसे खतरनाक रास्तों की सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं?

ये कोई फिल्म नहीं, ये हकीकत है—एक ऐसा मंजर जो गांव के दिल में हमेशा जिंदा रहेगा।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »