महिला की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, 6 हास्पिटल सील

मुजफ्फरनगर। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार के निर्देशन में सोमवार को जानसठ ब्लाक में वृहद स्तर पर अस्पतालों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत जानसठ के 6 अस्पतालों को नोटिस देकर सील किया गया।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विपिन कुमार के द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जानसठ डा. अजय कुमार एवं अन्य टीम के साथ जानसठ में हास्पिटलों का निरीक्षण किया गया तथा जहां पर कमी मिली उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को जानसठ के भारत हास्पिटल में एक महिला की मृत्यु की खबर का संज्ञान लेते हुए सोमवार को भारत हास्पिटल का निरीक्षण किया गया, जहां पर पंजीकृत चिकित्सक उपस्थित नहीं मिले तथा अन्य खामियां भी पाई गई।

जिसके लिए भारत हास्पिटल को सील कर दिया गया उन्होंने बताया कि जानसठ के ही अन्य अस्पतालों आशीर्वाद हास्पिटल, कमल हास्पिटल, मदर इंडिया हास्पिटल, ग्लोबल हास्पिटल एवं आदर्श हास्पिटल का भी निरीक्षण उनके द्वारा टीम के साथ किया गया, जहां पर रजिस्टर्ड चिकित्सक नहीं मिले तथा अन्य कमियां पाये जाने पर इन सभी हास्पिटलों को नोटिस देकर सील किया गया है तथा उनसे तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

इसे भी पढ़ें:  शटर तोड़कर ज्वैलर्स की दुकान से एक करोड़ के आभूषण पार, तीन संदिग्ध सीसीटीवी में कैद

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »