Home » Home » महिला की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, 6 हास्पिटल सील

महिला की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, 6 हास्पिटल सील

मुजफ्फरनगर। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार के निर्देशन में सोमवार को जानसठ ब्लाक में वृहद स्तर पर अस्पतालों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत जानसठ के 6 अस्पतालों को नोटिस देकर सील किया गया।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विपिन कुमार के द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जानसठ डा. अजय कुमार एवं अन्य टीम के साथ जानसठ में हास्पिटलों का निरीक्षण किया गया तथा जहां पर कमी मिली उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को जानसठ के भारत हास्पिटल में एक महिला की मृत्यु की खबर का संज्ञान लेते हुए सोमवार को भारत हास्पिटल का निरीक्षण किया गया, जहां पर पंजीकृत चिकित्सक उपस्थित नहीं मिले तथा अन्य खामियां भी पाई गई।

जिसके लिए भारत हास्पिटल को सील कर दिया गया उन्होंने बताया कि जानसठ के ही अन्य अस्पतालों आशीर्वाद हास्पिटल, कमल हास्पिटल, मदर इंडिया हास्पिटल, ग्लोबल हास्पिटल एवं आदर्श हास्पिटल का भी निरीक्षण उनके द्वारा टीम के साथ किया गया, जहां पर रजिस्टर्ड चिकित्सक नहीं मिले तथा अन्य कमियां पाये जाने पर इन सभी हास्पिटलों को नोटिस देकर सील किया गया है तथा उनसे तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »