MUZAFFARNAGAR- भाजपा नेता गौरव स्वरूप के यहां जीएसटी का छापा

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के प्रमुख उद्योगपतियों में शुमार वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप के आवास पर अलसुबह ही जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने छापा मारकर हलचल मचा दी। एक तरफ मीरापुर उपचुनाव की मतगणना का शोर मचा हुआ है, ऐसे में भाजपा नेता की कोठी पर हुई इस छापामार कार्यवाही ने मुजफ्फरनगर से दिल्ली तक हलचल मचाकर रखी दी है। भाजपा नेता गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष भी हैं। उनके समधी और कारोबारी साझीदार भी इस कार्यवाही की चपेट में आये हैं।

शनिवार को मुजफ्फरनगर जनपद सवेरे से ही मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना की तैयारियों को लेकर सुखियों में छाया हुआ है। ऐसे में इस चुनावी भिड़ंत के रिजल्ट पर लगी लोगों की निगाह एकाएक ही उस समय हट गई, जबकि जनपद के बड़े औद्योगिक और राजनैतिक घराने स्वरूप परिवार के यहां पर जीएसटी और इनकम टैक्स की टीम की छापामार कार्यवाही की खबर सोशल मीडिया के सहारे लोगों तक पहुंची। इससे पूरे जनपद में हलचल मची नजर आई, क्योंकि स्वरूप परिवार के राजनैतिक वारिस और भाजपा के वरिष्ठ नेता उद्योगपति गौरव स्वरूप की कोठी को अलसुबह ही जीएसटी की टीम के अधिकारियों ने अपने घेरे में ले लिया था। उनकी पत्नी मीनाक्षी स्वरूप वर्तमान में नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष भी हैं और उनके पिता स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा नाम रहे हैं। उनके पारिवारिक दामाद मौजूदा योगी सरकार में मंत्री भी हैं।

इसे भी पढ़ें:  BJP ने लोकसभा के 195 प्रत्याशियों की सूची जारी की , संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से लडेंगे चुनाव

गौरव स्वरूप जिले में कई फैक्ट्रियों के साथ ही मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज भी चला रहे हैं। बताया गया कि शनिवार को उनके पटेलनगर नई मंडी स्थित घर पर सुबह करीब 5.00 बजे जीएसटी की टीम ने छापा मार दिया। इसके साथ ही गौरव स्वरुप के साझीदार और समधी तथा एसडी ग्रुप के आकाश कुमार के आवास पर भी जीएसटी का छापा लगा है। दोनों स्थानों पर एक साथ टीम ने कार्यवाही की और सभी लोगों को हाउस अरेस्ट करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। टीम के अफसरों ने मुख्य गेट बंद करेन के बाद घर में आने जाने पर पाबंदी लगा दी। सूत्रों के अनुसार शनिवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ गुडस एण्ड सर्विस टैक्स इंटेलीजेंस ;डीजीजीआईद्ध की देहरादून यूनिट की टीम ने यह छापामार कार्यवाही की है। मीरापुर विधानसभा सीट पर चल रही मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जिले के प्रमुख उद्योगपति गौरव स्वरूप के यहां छापे की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है। इस कार्यवाही की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता गौरव स्वरूप के परिवार के लोग और समर्थक उनके पटेलनगर स्थित आवास पर पहुंचे थे, लेकिन टीम के अंदर होने के कारण उनको कोठी में दाखिल नहीं होने दिया गया। घंटों तक सभी बाहर सड़क पर ही खड़े रहे। 

इसे भी पढ़ें:  स्वच्छता के पैमाने पर निखरा मुजफ्फरनगर शहर, देश में 36वां स्थान

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »