मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा, कंपोजिट विद्यालय ग्राम चांदपुर में एक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया गया, जिसके लिए ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने क्लब सदस्य भाजपा नेत्री ममता अग्रवालएवं विपुल भटनागर से आग्रह किया था, इस आग्रह पर क्लब सदस्यों ने मिल कर विद्यालय में एक कंप्यूटर लैब लगवाई, जिस से वहां पढने वाले बच्चो एवं अध्यापिकाओ को कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त हो सके,प्रधान सुनील कुमार ने आश्वासन दिया की कंप्यूटरो की देखभाल एवं भरपूर प्रयोग किया जायेगा, इस अवसर पर क्लब से विपुल भटनागर, ममता अग्रवाल, अध्यक्ष कौशल कृष्ण, सचिव नरेश शर्मा, निशंक जैन, विनय सिंघल, अमित कुच्छल, मनोज गुप्ता, उमेश गोयल, कुलदीप भारद्वाज, अमित कुच्छल, सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित रहे, समारोह में मुख्य अतिथि श्री संव जैन ;उद्योगपति एवं समाजसेवीद्ध रहे, उन्होंने भी क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि जब भी किसी कार्य के लिए उनकी आवश्यकता होगी वे क्लब के सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

Silver Price Crash: रिकॉर्ड हाई के बाद चांदी में तेज गिरावट, निवेशक हैरान
नई दिल्ली: चांदी में निवेश करने वालों के लिए शुक्रवार की सुबह किसी झटके से कम नहीं रही। हाल ही में रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद सिल्वर मार्केट में अचानक तेज गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमतें एक ही कारोबारी सत्र में करीब 5 फीसदी तक लुढ़क गईं, जिससे बाजार में हलचल मच गई। बीते दो दिनों में चांदी ने पहले निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न से उत्साहित किया और अब अचानक आई गिरावट ने सबको चौंका दिया है। गुरुवार को जहां चांदी 4 लाख रुपये प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर तक पहुंची थी, वहीं कुछ ही समय में भाव करीब 20 हजार रुपये





