Home » मुज़फ्फरनगर » टीन सैड न होने से सब्जी मंडी में किसान-आढती बेहाल, बारिश में भीगते रहे किसान

टीन सैड न होने से सब्जी मंडी में किसान-आढती बेहाल, बारिश में भीगते रहे किसान

खतौली। नवीन सब्जी मंडी स्थल खतौली में नीलामी चबूतरे पर लगाए गए टीन सैड को मंडी समिति द्वारा अवैध बताकर हटवा देने के बाद से किसान और आढ़ती लगातार परेशानी झेल रहे हैं। खासकर तेज गर्मी और भारी बारिश के मौसम में न छांव है, न शरण। सोमवार को आई भीषण बारिश ने हालात और बदतर कर दिए।

बारिश के दौरान किसान और आढती खुले आसमान के नीचे भीगते नजर आए। टीन शेड न होने के कारण नीलामी चबूतरे पर बैठे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ किसान अपने माल को बचाने के लिए पन्नी लगाते नजर आए तो कुछ किसान तसले को सिर पर छाता बनाकर बैठे दिखे, तो कुछ बैठकर टाट की बोरी में लिपटे हुए चाय पीकर ठंड से राहत पाने की कोशिश करते दिखे। कई व्यापारियों की सब्जियां बारिश के पानी में भीगकर खराब हो गईं जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। व्यापारियों का कहना है कि जब तक मंडी में टीन शेड नहीं लगाया जाता, तब तक नीलामी का कार्य सुचारु रूप से नहीं हो सकता। मंडी समिति द्वारा टीन शेड हटवाने के बाद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई, जिससे किसान और आढ़ती खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।



 


किसानों और आढ़ती ने मंडी समिति से मांग की है कि जल्द से जल्द नीलामी चबूतरे पर टीन शेड की व्यवस्था की जाए ताकि मौसम की मार से बचा जा सके और व्यापारिक गतिविधियां सुचारु रूप से जारी रह सकें।

उधर, लगातार हुई बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया। प्रमुख बाजारों से लेकर रिहायशी कॉलोनियों तक पानी भर गया। सड़कों पर पानी इतना भर गया कि कई वाहन बंद हो गए। जलभराव के चलते विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही, जिससे लोगों को पूरे दिन परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »