मंसूरपुर क्षेत्र के गांव संधावली में बिजली के तारों की चिंगारी से मुर्गी फार्म के शेड में आग लग गई.। पुलिस का कहना है कि फार्म खाली था। वहां कोई मुर्गी नहीं थी। फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही आग बुझाई जा चुकी थी। इस संबंध में पुलिस के पास कोई तहरीर नहीं आई है।

पूरी रात पीटा- फिर मार डाला, जला दी नाबालिग लड़की की लाश
कासगंज- यूपी के कासगंज जिले में एक परिवार ने नाबालिग बेटी को पूरी रात पीटा। इसके बाद हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने नाबालिग की लाश को जला दिया। आरोपी घर पर ताला लगाकर भाग गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शान की खातिर परिजन ने किशोरी की हत्या कर शव को शनिवार रात श्मशान में जला दिया। किशोरी दो दिन पहले गांव निवासी प्रेमी के साथ घर से आगरा चली गई थी। मामला ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव का है। सूचना पर रविवार सुबह पुलिस गांव पहुंची और पानी डालकर चिता को बुझायाए फिर अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन घर पर




