Home » मुज़फ्फरनगर » ग्राम अन्ती गोलीकांड में वांछित आरोपी प्रिंस गिरफ्तार

ग्राम अन्ती गोलीकांड में वांछित आरोपी प्रिंस गिरफ्तार

खतौली। खतौली पुलिस ने ग्राम अन्ती गोलीकांड में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद चालान कर दिया।

यह था मामला ..

31 जुलाई को ग्राम अन्ती निवासी संजय पुत्र चरता उम्र 46 वर्ष की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। मृतक के चचेरे भाई धर्मवीर सिंह द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, संजय की लाईसेंसी बंदूक से उसके बेटे प्रिंस द्वारा अचानक गलती से गोली चल गई, जो संजय की जांघ में जा लगी। अत्यधिक रक्तस्राव के चलते संजय की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में थाना खतौली में मृतक के पुत्र प्रिंस निवासी ग्राम अन्ती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने 3 अगस्त को ग्राम गदनपुरा अंती चौराहा से प्रिंस को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक, थाना खतौली बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा चुका है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »