आरक्षण ही सामाजिक उत्थान के संरक्षण की गारंटी हैः हरेन्द्र मलिक

मुजफ्फरनगर। सपा के महासचिव सांसद हरेन्द्र मलिक ने भी समाज को शिक्षा का रास्ता दिखाते हुए कहा कि आज मेडिकल काॅलेजों की फीस इतनी बढ़ चुकी है कि यदि नीट क्वालीफाई नहीं किया तो एक करेाड़ रुपये की फीस देनी होगी। बच्चों को शिक्षा के स्तर पर निखारने का काम किया जाये। उन्होंने कहा कि नशाखोरी समाज में बढ़ रही है, सूखा नशा ने युवाओं को बर्बाद कर दिया है। आज गांव गांव पव्वों की होम डिलीवरी हो रही है। यह नशा गांवों में हमारी कमजोरी और लापरवाही के कारण बिक रहा है। इसको रोकने के लिए समाज को आगे आना होगा। आज समाज में शादी के बाद लड़कियों का छूट-छुटाव एक नासूर की तरह फैल रहा है। यह सामाजिक शर्म के रूप में देखा जा रहा है। इसमें समाज के बुजुर्ग को आगे आना चाहिए, वो ही इस बढ़ती बीमारी को रोकने में सक्षम हैं। सांसद हरेन्द्र मलिक ने आपसी भाईचारे पर जोर देते हुए कहा कि बढ़ने का काम करो, लड़ने का काम छोड़ दो। जाट आरक्षण पर उन्होंने कहा कि हमने 1995 में यूपी विधानसभा में पहली बार यह संकल्प रखा था। इसके बाद इस लड़ाई ने तेजी पकड़ी। आरक्षण समाज का एक संरक्षण है। समाज की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। पक्का मकान वाला आज अमीर माना जाता है, लेकिन समाज का दुर्भाग्य है कि आरक्षण से ही इसका उत्थान हो पायेगा। युवाओं के लिए नये रास्ते खुलेंगे। समाज को इसके लिए एकजुट होकर आंदोलन करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  खतौली जैन समाज का मुंबई में जैन मंदिर तोड़े जाने के विरुद्ध मौन जुलूस द्वारा विशाल रैली द्वारा प्रदर्शन

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »