Home » मुज़फ्फरनगर » एसडीएम खतौली मोनालिसा ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

एसडीएम खतौली मोनालिसा ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर: एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी द्वारा बोर्ड परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तहसील खतौली के के.के. जैन इण्टर काॅलेज में संचालित बोर्ड परीक्षा में की गई व्यवस्था और सुरक्षा बंदोबस्त का गहनता से निरीक्षण किया गया।

उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा ने सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक को साथ लेते हुए परीक्षा केन्द्र के कन्ट्रोल रूम सहित समस्त व्यवस्थाओ का जायजा लिया। समस्त कक्षों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित कक्ष निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा ने शासन के निर्देशानुसार जनपद में संचालित बोर्ड परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक को साथ लेकर के. के. जैन इण्टर काॅलेज खतौली में संचालित बोर्ड परिक्षा का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र पर बने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को चेक किया गया। साथ ही समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित करते हुए विभिन्न कक्षों का स्थलीय निरीक्षण कर कक्ष निरीक्षक को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी द्वारा परीक्षा केंद्र से संबंधित समस्त स्टाफ को परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर सैक्टर मजिस्टेट व पुलिस बल उपस्थित रहा। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »