सरसों की फसल काटने को लेकर किसान के घर पर पथराव

मुजफ्फरनगर। चरथावल के गांव कुटेसरा में रविवार को एक किसान के खेत से सरसों काटने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झडप में बदल गया। इस घटना में मारपीट और पथराव तक की नौबत आ गई, जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। पीति किसान इस्तखार ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। 

इसे भी पढ़ें:  बीएसएनएल पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा पटेल नगर टेलीफोन एक्सचेंज प्रांगण में मई दिवस का आयोजन

रविवार को चरथावल के गांव कुटेसरा में किसान इस्तखार के खेत से पड़ौसियों द्वारा बिना अनुमति सरसों काटने का मामला सामने आया। जब इस्तखार ने इसका विरोध किया तो बात बिगड़ गई। आरोपियों नरे पहले इस्तखार के साथ मारपीट की और उसके पिता को भी निशाना बनाया। इसके बाद हमलावरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित किसान के घर पर धावा बोल दिया। घर पर जमकर पथराव किया गया, जिससे परिवार में दहशत फैल गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावरों द्वारा की गई मारपीट और पथराव की लाइव तस्वीरें साफ दिखाई दे रही है। पीडित ने चरथावल थाने में नामजद तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। चरथावल थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस टीम भेजी गई थी और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गयसा है। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

इसे भी पढ़ें:  आतंकी हमले के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »