चोरी के शक में दबंगों ने दो बच्चों को पकड़कर दी तालीबानी सजा

मुज़फ्फरनगर: 2013 मे दंगो के कारण चर्चाओं में आये गांव कवाल में दो नाबालिक बच्चों को पेड से बांधकर पीटने़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मे दिखई दे रहा है कि तीन दबंग युवक दो मासूम बच्चों कों पेड़ से बांध रहे हैं और इसके बाद उनकी बेरहमी से पिटाई की जा रही है।वीडियो वायरल होने पर हरकत मे आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पीड़ितों के परिजनो का आरोप है कि दबंगों ने मासूमो पर दुकान से चोरी करने का आरोप लगाकर मार पीट की है। पीडित़ बच्चो के परिजनो ने थाना जानसठ पहुचकर दबंगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बंध में सी ओ जानसठ यतेन्द्रसिंह नागर ने मीडिया को दी जानकारी मे बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर थाना क्षेत्र जानसठ के ग्राम कवाल का एक वीडियों वायरल हुआ है जिसमें दो बच्चों को पेड से बांधकर कुछ युवको द्वारा पिटाई की जा रही है।वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना जानसठ पुलिस द्वारा पीड़ित बच्चो का मेडिकल कराया गया है ।पीडितपक्ष से तहरीर प्राप्त कर सुंगत धराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियो के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, मुकदमा दर्ज

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »