नई दिल्ली: मालेगांव ब्लास्ट केस में एक अहम फैसला सामने आया है। साध्वी प्रज्ञा समेत सात आरोपियों को अदालत ने बरी कर दिया है। इस फैसले के बाद ‘भगवा आतंकवाद’ शब्द को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर सियासी बहस छिड़ गई है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का एक पुराना पॉडकास्ट इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में शिंदे ने कहा कि कांग्रेस के चिंतन शिविर में ‘भगवा आतंकवाद’ शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा, “मैंने वही बोला जो उस वक्त रिकॉर्ड में था, हालांकि उसे सिर्फ पार्टी के भीतर बताया था, सार्वजनिक तौर पर नहीं। उस समय जो पूछा गया था, उसका जवाब दिया। लेकिन अब लगता है कि मुझे ‘भगवा आतंकवाद’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। भगवान, लाल या सफेद, ये विचारधाराएं हैं, आतंकवाद नहीं।”

देवबंद में दशलक्षण पर्व के छठे दिन सुगंध दशमी का भव्य आयोजन
देवबंद (सहारनपुर)। दशलक्षण पर्व के छठे दिन मंगलवार को नगर के विभिन्न जैन मंदिरों में सुगंध दशमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर, सरागवाड़ा में आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज के सानिध्य में तत्वार्थ सूत्र विधान के छठे अध्याय के 27 अर्ध चढ़ाए गए। सुबह के समय श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजा, सोलहकरण पूजा और दशलक्षण पूजा संपन्न हुई। श्रीजी की शांति धारा करने का सौभाग्य इस बार सुबोध जैन परिवार को मिला। दोपहर बाद बाहरा स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सुगंध दशमी कथा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सरागवाड़ा, कानूनगोयान