पति के प्यार में नहीं, प्रेमी के लिए बनी कातिल: सोनम ने साजिश रच कर करवाई पति की हत्या, खाई में खुद दिया धक्का

पटना/गाजीपुर: प्यार में अंधी हो चुकी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के लिए वह कदम उठा लिया, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर अपने ही पति राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या करवा दी। हैरानी की बात यह रही कि सोनम ने अपने पति की हत्या न सिर्फ अपनी आंखों के सामने होते देखी, बल्कि हमलावरों को चीखकर “मार डालो इसे” तक कहा।

हत्या के बाद सोनम ने राजा की सोने की चेन, अंगूठी और ब्रेसलेट तक निकाल लिए। मरने से पहले राजा ने हमलावरों का डटकर सामना किया, लेकिन उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस के अनुसार, जब हमलावर राजा को खाई में फेंक नहीं पा रहे थे, तब सोनम ने खुद उसे धक्का देकर खाई में गिरा दिया। यह जानकारी आरोपियों की पूछताछ में सामने आई है।

इसे भी पढ़ें:  वोट के बदले नोट मामले में माननीयों को नहीं मिलेगी मुकदमे से राहत, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा पुराना फैसला

हत्या के बाद किया गया फरेबी पोस्ट

सोनम ने हत्या को हादसा या आत्महत्या दिखाने की भी कोशिश की। उसने पति राजा के मोबाइल से एक सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, “सात जन्मों का साथ है।” यह पोस्ट लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए किया गया।

इसे भी पढ़ें:  अखिलेश यादव का लोकसभा में सवाल: नींबू-मिर्च से पूजे गए ‘एयरक्राफ्ट’ कितने उड़े?

कैफे में रची गई थी साजिश

इस खौफनाक हत्या की साजिश 16 मई को सुपर कॉरिडोर स्थित एक कैफे में रची गई थी। राज कुशवाह ने अपने तीन दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को साथ लिया और सोनम को फोन पर छह घंटे तक हत्या की पूरी योजना समझाई गई।

हत्या को अंजाम देने से पहले राज ने आरोपियों को 50 हजार रुपये, एक कीपैड फोन, एक एंड्रॉइड मोबाइल और नई सिम उपलब्ध कराई, जो बाद में सोनम को दे दी गई। सोनम हत्या के बाद शिलांग चली गई और उसी मोबाइल से आरोपियों के संपर्क में बनी रही।

इसे भी पढ़ें:  मुस्लिम महिला बनकर दी ब्राह्मण की पहचान, इंदौर में युवक से फर्जी शादी कर तीन लाख की ठगी

चेहरे पर नहीं दिखा कोई पश्चाताप

सोमवार रात जब पुलिस सोनम को गाजीपुर से पटना लेकर निकली, तो पूरे रास्ते उसके चेहरे पर पश्चाताप का कोई भी भाव नहीं था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सोनम पूरी तरह से अपराध को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभा रही थी और उसने अपने पति की हत्या सिर्फ प्रेमी के लिए करवाई।

Also Read This

Silver Price Crash: रिकॉर्ड हाई के बाद चांदी में तेज गिरावट, निवेशक हैरान

नई दिल्ली: चांदी में निवेश करने वालों के लिए शुक्रवार की सुबह किसी झटके से कम नहीं रही। हाल ही में रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद सिल्वर मार्केट में अचानक तेज गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमतें एक ही कारोबारी सत्र में करीब 5 फीसदी तक लुढ़क गईं, जिससे बाजार में हलचल मच गई। बीते दो दिनों में चांदी ने पहले निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न से उत्साहित किया और अब अचानक आई गिरावट ने सबको चौंका दिया है। गुरुवार को जहां चांदी 4 लाख रुपये प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर तक पहुंची थी, वहीं कुछ ही समय में भाव करीब 20 हजार रुपये

Read More »

देवबंद में UGC के नए कानून के खिलाफ प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

देवबंद (सहारनपुर): विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की नई नीतियों और प्रस्तावित कानून को लेकर देवबंद में असंतोष देखने को मिला। मंगलवार को सवर्ण समाज से जुड़े लोगों ने श्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर, देवीकुंड से विरोध रैली निकालते हुए देवबंद उपजिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च किया और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि UGC का नया कानून उच्च शिक्षा व्यवस्था में संतुलन को बिगाड़ सकता है और इससे विभिन्न सामाजिक वर्गों के बीच वैचारिक टकराव की स्थिति बन सकती है। उनका कहना था कि यह नीति छात्रों के व्यापक हितों के अनुरूप नहीं है और इससे शिक्षा संस्थानों में अविश्वास का माहौल पैदा होने

Read More »

आईआईए मुजफ्फरनगर में पोश एक्ट अनुपालन पर मंथन, इंटरनल कमेटी गठन पर बनी सहमति

प्रोबेशन अधिकारी ने दूर किया पोश एक्ट से जुड़ा भ्रम, उद्योगों के लिए बताया सकारात्मक और संरक्षण देने वाला कानून

Read More »