Home » देश » पति के प्यार में नहीं, प्रेमी के लिए बनी कातिल: सोनम ने साजिश रच कर करवाई पति की हत्या, खाई में खुद दिया धक्का

पति के प्यार में नहीं, प्रेमी के लिए बनी कातिल: सोनम ने साजिश रच कर करवाई पति की हत्या, खाई में खुद दिया धक्का

पटना/गाजीपुर: प्यार में अंधी हो चुकी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के लिए वह कदम उठा लिया, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर अपने ही पति राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या करवा दी। हैरानी की बात यह रही कि सोनम ने अपने पति की हत्या न सिर्फ अपनी आंखों के सामने होते देखी, बल्कि हमलावरों को चीखकर “मार डालो इसे” तक कहा।

हत्या के बाद सोनम ने राजा की सोने की चेन, अंगूठी और ब्रेसलेट तक निकाल लिए। मरने से पहले राजा ने हमलावरों का डटकर सामना किया, लेकिन उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस के अनुसार, जब हमलावर राजा को खाई में फेंक नहीं पा रहे थे, तब सोनम ने खुद उसे धक्का देकर खाई में गिरा दिया। यह जानकारी आरोपियों की पूछताछ में सामने आई है।

हत्या के बाद किया गया फरेबी पोस्ट

सोनम ने हत्या को हादसा या आत्महत्या दिखाने की भी कोशिश की। उसने पति राजा के मोबाइल से एक सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, “सात जन्मों का साथ है।” यह पोस्ट लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए किया गया।

कैफे में रची गई थी साजिश

इस खौफनाक हत्या की साजिश 16 मई को सुपर कॉरिडोर स्थित एक कैफे में रची गई थी। राज कुशवाह ने अपने तीन दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को साथ लिया और सोनम को फोन पर छह घंटे तक हत्या की पूरी योजना समझाई गई।

हत्या को अंजाम देने से पहले राज ने आरोपियों को 50 हजार रुपये, एक कीपैड फोन, एक एंड्रॉइड मोबाइल और नई सिम उपलब्ध कराई, जो बाद में सोनम को दे दी गई। सोनम हत्या के बाद शिलांग चली गई और उसी मोबाइल से आरोपियों के संपर्क में बनी रही।

चेहरे पर नहीं दिखा कोई पश्चाताप

सोमवार रात जब पुलिस सोनम को गाजीपुर से पटना लेकर निकली, तो पूरे रास्ते उसके चेहरे पर पश्चाताप का कोई भी भाव नहीं था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सोनम पूरी तरह से अपराध को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभा रही थी और उसने अपने पति की हत्या सिर्फ प्रेमी के लिए करवाई।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »