Home » National » सेना के अफसर ने स्पाइसजेट कर्मियों को पीटा – एक की रीढ़ टूटी, दूसरे का जबड़ा

सेना के अफसर ने स्पाइसजेट कर्मियों को पीटा – एक की रीढ़ टूटी, दूसरे का जबड़ा

श्रीनगर एयरपोर्ट पर 26 जुलाई को अतिरिक्त सामान (एक्स्ट्रा लगेज) को लेकर हुए विवाद में सेना के एक अधिकारी द्वारा स्पाइसजेट एयरलाइंस के चार कर्मचारियों के साथ बर्बर मारपीट का मामला सामने आया है। इस हमले में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई, दूसरे का जबड़ा टूट गया, तीसरे की नाक से खून बहने लगा और चौथा कर्मचारी बेहोश हो गया। हैरानी की बात यह रही कि कर्मचारी के बेहोश होने के बाद भी अधिकारी उस पर लातें मारता रहा।

यह गंभीर घटना अब सामने आई है, जिसके बाद एयरलाइन और सेना—दोनों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। स्पाइसजेट ने अपने बयान में कहा है कि आरोपी सैन्य अधिकारी को ‘नो-फ्लाइंग लिस्ट’ में डाल दिया गया है। वहीं सेना ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल रितेश कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो गुलमर्ग स्थित हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) में तैनात हैं। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक आरोपी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »