Home » National » Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: वोटर लिस्ट में नाम न होने का दावा कर फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: वोटर लिस्ट में नाम न होने का दावा कर फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जारी हुई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर सियासी घमासान तेज हो गया है। आरजेडी  नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है। उन्होंने इसे लेकर चुनाव आयोग पर सवाल भी खड़े किए थे।

लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। जांच में सामने आया है कि तेजस्वी यादव के पास दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड हैं। इस खुलासे के बाद चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि एक व्यक्ति के पास एक ही वैध मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए, और नियमों का उल्लंघन गंभीर मामला माना जाएगा।

इस मामले ने चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, और अब सभी की निगाहें तेजस्वी यादव के जवाब और चुनाव आयोग की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »