Home » राजनीति » ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा तय — विपक्ष के हंगामे से तीसरे दिन भी नहीं चली संसद

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा तय — विपक्ष के हंगामे से तीसरे दिन भी नहीं चली संसद

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई। ऑपरेशन सिंदूर, बिहार वोटर वेरिफिकेशन, और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों की कार्यवाही लगातार तीसरे दिन बाधित रही। अब इस मुद्दे पर लोकसभा में 28 जुलाई और राज्यसभा में 29 जुलाई को विस्तृत चर्चा निर्धारित की गई है।

दोनों सदनों में 16-16 घंटे बहस के लिए निर्धारित

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए लोकसभा और राज्यसभा में 16-16 घंटे का समय तय किया गया है। माना जा रहा है कि यह चर्चा काफी तीखी और गहन होगी, क्योंकि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर सीधे हमले कर रहा है।

राहुल गांधी का हमला: “दाल में कुछ काला है”

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा,

“सरकार कहती है ऑपरेशन सिंदूर चालू है, जबकि डोनाल्ड ट्रम्प 25 बार बोल चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर कराया। अगर ट्रम्प का इसमें कोई रोल नहीं है, तो प्रधानमंत्री मोदी क्यों चुप हैं? दाल में कुछ काला ज़रूर है।”

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि विदेश नीति जैसे संवेदनशील मुद्दों पर सरकार को संसद को भरोसे में लेना चाहिए।

विपक्ष का विरोध, काले कपड़ों में प्रदर्शन

इससे पहले बिहार वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दे पर भी सदन में हंगामा हुआ। विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए वेल में उतर आए और काले कपड़े लहराकर विरोध जताया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी जताते हुए कहा:

“आप सड़क का व्यवहार संसद में न करें।”

कार्यवाही स्थगित

लगातार हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। मानसून सत्र की शुरुआत 21 जुलाई को हुई थी, लेकिन अब तक एक भी दिन सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई है।

Also Read This

नगरपालिका की टीम ने शहर में हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

सड़क पर लगाये गये ठेलों को हटवाया, दी गई विधिक कार्यवाही की चेतावनी झांसी की रानी के पास वर्टिकल गार्डन के पास और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर अतिक्रमण पर कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी ठेले, खोमचे और सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज कोई जुर्माना लगाने या सामान जब्तीकरण की कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन उनको चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की

Read More »

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »