पालिका व कंपनी के खिलाफ खालापार कोतवाली में दी तहरीर

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के कूड़ा वाहन डंपर से सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद पालिका और उसके साथ काम कर रही दिल्ली की कंपनी के अधिकारियों के लिए खालापार से कूड़ा वाहनों का आवागमन कराना दूभर हो गया है। विरोध, प्रदर्शन और हंगामा के बाद अब लोगों ने पालिका और कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए खालापार कोतवाली में तहरीर दे दी है।

इसे भी पढ़ें:  माया मल्टीप्लेक्स डायरेक्टर प्रणव ने अल्लू अर्जुन को भेंट की मुजफ्फरनगर की रेवड़ी

मौहल्ला खालापार निवासी उवेश, रमीज, अयान, मौहम्मद शोएब, इमरान, शावेज खान, इरफान, मौहम्मद राशिद, अमीर हसन आदि लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर खालापार से गुजर रहे पांच डंपर व काम्पैक्टर को रोककर प्रदर्शन किया था। इसके बाद लोगों ने खालापार कोतवाली पहुंचकर पालिका और कंपनी के खिलाफ तहरीर देते हुए खालापार में बड़े कूड़ा वाहनों के दिन में आवागमन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है। तहरीर में कहा गया कि 29 जून को पालिका के वाहन से हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद पालिका ने आदेश जारी कर खालापार से बड़े कूड़ा वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी वाहन आ जा रहे हैं। वाहन रोकने पर चालकों ने बताया कि वो कुलदीप नामक कंपनी के व्यक्ति के आदेश पर ही यहां से वाहन ले जा रहे हैं। लोगों ने खालापार कोतवाली प्रभारी से पालिका के कूड़ा वाहनों को रोकने के साथ ही कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने कहा कि तहरीर मिली है, मामले में कार्यवाही की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें:  पीएनबी में बनी मैनेजर तो महिला ने बैंक को लगा दिया 40 लाख का चूना

Also Read This

Muzaffarnagar: नई मंडी में नामचीन कैफे पर छापा, केबिन कल्चर पर पुलिस की सख्ती

मुज़फ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर स्थित एक चर्चित कैफे-रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की दबिश दी गई। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर कैफे में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कैफे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नियमों की अनदेखी करते हुए संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कैफे की तलाशी ली। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-दिनदहाड़े चार युवकों को चोर समझकर पीटाकार्रवाई के दौरान पुलिस ने कैफे के अंदर बने केबिनों और अन्य

Read More »

यूजीसी इक्विटी कानूनः हिंदूवादी नेता ने रक्त से लिखा पीएम मोदी के नाम पत्र

गांव रोनी हरजीपुर में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, अंकुर राणा ने की कानून वापसी की मांग मुजफ्फरनगर। बुधवार को गांव रोनी हरजीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। यहां यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे समाज को बांटने वाला कानून बताया। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-दिनदहाड़े चार युवकों को चोर समझकर पीटा इस दौरान हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने रक्त से एक पत्र लिखा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया। अंकुर राणा ने कहा कि यह कानून हिंदू समाज

Read More »