जल्द बदलेगा अहिल्याबाई चौक, वलहना चौराहे पर अभी रोक

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के निर्माण विभाग में शिकायतों के दौर के कारण विकास कार्यों पर लगा ब्रेक अब हट गया है। इसके साथ ही शहर के 55 वार्डों में 110 निर्माण कार्यों को लेकर हलचल शुरू हो गई है। इनका निर्माण कार्य करीब सात माह से रूका हुआ था, अब निर्माण विभाग में ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर जारी करने की भागदौड़ मची नजर आ रही है। इसमें अहिल्याबाई होल्कर चौराहे के महत्वकांक्षी और बहुप्रतीक्षित कार्य के लिए ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी करते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि वहलना चौराहे का सौन्दर्यकरण और वहां पर नमस्ते स्टेच्यू लगाने की योजना पर अभी ब्रेक लगा है।

नगरपालिका परिषद् में शहर के सभी 55 वार्डों में राज्य वित्त और 15वें वित्त आयोग से प्राप्त ग्रांट के अन्तर्गत करीब 30-35 करोड़ रुपये की धनराशि से 200 से ज्यादा निर्माण कार्य बोर्ड द्वारा पारित किये गये थे। इसमें अहिल्याबाई होल्कर चौक, वहलना चौक का सौन्दर्यकरण करने के साथ ही वहलना चौराहे पर नमस्ते और वेलकम स्टेच्यू के निर्माण, बड़े नालों का निर्माण और सरकूलर रोड पर साइड पटरी तथा रैलिंग लगाने के कार्य प्रमुख रूप से शामिल थे। निर्माण विभाग ने टैण्डर प्रक्रिया पूरी की और ठेकेदारों को कुछ कार्यों के लिए वर्क ऑर्डर जारी भी होने लगे थे, लेकिन इसी बीच पालिका में इन निर्माण कार्यों को लेकर चली उठा-पटक और शिकायत के कारण पालिका अफसरों ने वर्क ऑर्डर वापस मंगा लिये थे और विकास ठप होकर रह गया था। इसके बाद ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने जांच की और 34 निर्माण कार्य में गड़बड़ी पकड़े जाने पर इनके टैण्डर निरस्त करने की आख्या भेज दी थी। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने उनकी आख्या पर ये निरस्त कर दिए तो अब विकास की रूकी गाड़ी ने रफ्तार पकड़ी है।

इसे भी पढ़ें:  दारुल उलूम ने एक बार फिर से संस्था में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह द्वारा करीब 110 निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति पत्र जारी कर दिया है। इसके साथ ही निर्माण विभाग में करीब सात माह से रूके हुए कार्यों को शुरू कराने के लिए ठेकेदारों के अनुबंध प्राप्त कर वर्क ऑर्डर जारी करने का काम भी प्रारम्भ हो गया। ईओ ने बताया कि राज्य वित्त में दो बार 75-75 और 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से भी करीब 50 से ज्यादा निर्माण कार्यों के लिए टैण्डर हुए थे। इनमें शिकायत होने के बाद जांच तक कार्य रोक दिया गया था। अब जांचू पूरी होने के कारण चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के आदेश पर इनको शुरू कराया जा रहा है। इसके लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है। काफी ठेकेदारों ने निर्माण विभाग में अनुबंध कराते हुए वर्क ऑर्डर प्राप्त कर लिया है। इसमें मुख्य रूप से अहिल्याबाई होल्कर चौराहे के सौन्दर्यकरण और प्रतिमा स्थापना के कार्य के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। इन करीब 200 कार्यों में काफी कार्य के लिए कोई भी टैण्डर नहीं मिला था और कुछ टैण्डर निरस्त किये गये हैं। ऐसे में करीब 61 कार्यों के लिए दोबारा टैण्डर करने के आदेश भी निर्माण विभाग को दे दिए गये हैं। इनमें वहलना चौक के सौन्दर्यकरण और स्टेच्यु निर्माण के साथ ही बड़े नाले निर्माण के कुछ कार्य भी शामिल हैं। इसके साथ ही 193 निर्माण कार्यों के लिए भी टैण्डर प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के लिए कहा गया है, ताकि जो विकास रूका हुआ था, उसमें तेजी लाई जा सके। 

इसे भी पढ़ें:  कांवड़ में हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर न हो धोखाधड़ी-कपिल देव

Also Read This

Stock market open on Sunday during Budget 2026

Budget 2026: रविवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, बजट भाषण के साथ लाइव ट्रेडिंग का मौका

Budget 2026: 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाएगा और इस बार यह दिन निवेशकों के लिए बेहद खास रहने वाला है। वजह यह है कि बजट रविवार को पेश हो रहा है, जबकि आमतौर पर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहते हैं। लेकिन इस बार परंपरा से हटकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने रविवार को भी बाजार खोलने का फैसला लिया है। वित्तीय वर्ष 2026-27 के केंद्रीय बजट को देखते हुए दोनों एक्सचेंजों ने साफ कर दिया है कि 1 फरवरी को विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाएगा। यानी निवेशक बजट भाषण के दौरान और उसके तुरंत बाद

Read More »

Budget 2026: पहली बार बदलेगा बजट का ‘डीएनए’, इतिहास में नया अध्याय लिखेगी सरकार

Budget 2026: 1 फरवरी को संसद में पेश होने वाला केंद्रीय बजट 2026 केवल आय-व्यय का लेखा-जोखा नहीं होगा, बल्कि यह भारत की आर्थिक दिशा को नई परिभाषा देने वाला दस्तावेज साबित हो सकता है। बजट के इतिहास में पहली बार एक ऐसी परंपरा टूटने जा रही है, जो पिछले सात दशकों से चली आ रही थी। पार्ट-B में दिखेगा भारत का ग्लोबल ब्लूप्रिंट सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट प्रस्तुति की रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। अब तक जहां बजट का बड़ा फोकस टैक्स स्लैब और राजस्व घोषणाओं पर रहता था, वहीं इस बार बजट का पार्ट-B केंद्र में रहेगा और यही

Read More »

कूड़े के ढेर पर जली अवस्था में मिला गौवंश, हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा

गौवंश को जलाकर हत्या करने का लगाया आरोप, प्रदर्शन कर जांच व सख्त कार्रवाई की मांग, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया मौके का निरीक्षण, सीएमओ कराएंगे एफआईआर मुजफ्फरनगर। शहर में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज और धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली घटना सामने आई, जब जिला अस्पताल के पास कूड़े के ढेर पर एक गौवंशीय पशु का शव जली अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों और गौ सेवकों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने गौवंश को जलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्राप्त समाचार के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला

Read More »

मुजफ्फरनगर में एमपीएल-2 का काउंट डाउन शुरू, खिलाड़ियों की नीलामी

एमपीएल के ब्रांड एम्बेसडर क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कराया ऑक्शन, पूर्व मंत्री संजीव बालियान और चेरयमैन मीनाक्षी स्वरूप ने लॉन्च की जर्सी मुजफ्फरनगर। स्थानीय क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित मुज़फ्फरनगर प्रीमियर लीग के द्वितीय संस्करण की भव्य नीलामी आज मेरठ रोड स्थित एक होटल में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर लीग की सभी बारह टीमों ने भाग लिया, जिनमें अम्बा वॉरियर्स, बिंदल्स स्ट्राइकर्स, क्रिकगिरी चैंप्स, देवभूमि रॉयल्स, सिल्वरटोन पैंथर्स, सिल्वरटोन टाइगर्स, आरपीएल राइडर्स, मेडिकल मैवेरिक्स, टिहरी फाल्कन्स, वसुंधरा सुपरकिंग्स, क्रिस्टल बालाजी टाइटंस और भवानी लायंस शामिल थीं। नीलामी प्रक्रिया प्वाइंट्स आधारित थी। प्रत्येक टीम को एक करोड़ प्वाइंट्स दिए गए, जिनसे वे 11

Read More »