Home » उत्तर-प्रदेश » ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली

देवबंद। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली। इसमें एनसीसी के विद्यार्थी भी शामिल हुए। रेलवे रोड स्थित सुभाष चौक से शुरू हुई यात्रा देवीकुंड पर स्थित शहीद स्मारक तक पहुंची। जहां बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भारत माता की जय तथा भारतीय सेना के पराक्रम के नारे लगाए तथा गौरवशाली इतिहास पर चर्चा की। गुरूवार को भाजपा ने तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली। देश की रक्षा कर रहे वीर सैनिकों के पराक्रम तथा वीरता को याद किया। आपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के अधिकारियों तथा जवानों का आभार व्यक्त किया। देवबंद विधानसभा के विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने कुछ गुब्बारे हमारे देश को डराने के लिए भेजें लेकिन हमारी मजबूत सेना ने उनकी मिसाइले व ड्रोन को हमारे भारत देश में गिरने से पहले ही आसमान में ही ध्वस्त कर दिए। हमारे प्रधानमंत्री जी वीरों की धरती राजस्थान में गये ओर अपने भाषण में तीन बातें कही की पाकिस्तान दोबारा आतंकी हरतक करेगा न आतंकवादियों को संरक्षक देने वाली सरकार से बात करेंगे और ना आतंकवादियों से । जिस प्रकार अब घर में घुस के मारा है।

आगे भी इसी प्रकार घर में घुसकर मारेंगे। ना कोई व्यापार होगा, ना कोई बातचीत होगी। यदि बातचीत पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ कश्मीर और पीओके पर होगी। मुझे गर्व है अपने देश के गृहमंत्री जी पर उन्होंने लोकसभा सत्र के दौरान लोकसभा में कहा था की जो अवैध कब्जा हमारे कश्मीर पर अधिकृत पाकिस्तान का है। उसे हम एक दिन लेकर रहेंगे। आज इस तिरंगा यात्रा में देवबंद विधानसभा के सभी वर्गो के लोगों ने इस तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा को सफल बनाया है। उन्हें इस विधानसभा के सभी नागरिकों के सामने मैं शीश झुकाता हूं। सेना के कठोर अनुशासन, देश भक्ति के गीत गाए जाते हैं। उन्होंने देश के सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह सैनी, नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, नगर पालिका चेयरमेन विपिन गर्ग, जोगिंदर जाटव, मनोज सिंघल, विवेक तायल ,डॉक्टर कांत त्यागी ,चंदनबाला जैन, भाजपा कार्यकर्ता, देवबंद के हर वर्ग के नागरिक सहित पुलिस प्रशासन आदि उपस्थित रहे।

Also Read This

गंगा घाट पर स्नान को लेकर अलर्ट दिखी फोर्स, अफसरों ने किया पैदल मार्च

श्रद्धालुओं से संवाद कर जानी कुशलक्षेम, मेला क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने पर दिया विशेष जोर मुजफ्फरनगर। कार्तिक मास के पावन अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्रान्तर्गत स्थित पवित्र तीर्थस्थल शुक्रताल में आयोजित कार्तिक गंगा स्नान मेला-2025 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने मेला क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ग्रामीण ने मुख्य स्नान घाट, पार्किंग स्थल, मार्गों, कंट्रोल रूम, खोया-पाया केंद्र एवं भीड़ नियंत्रण व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात

Read More »

शुकतीर्थ खादर में आबकारी विभाग की सघन दबिश, अवैध शराब पर रोक

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले के आयोजन के दौरान अलर्ट रहा विभाग, गांव से जंगल तक चला अभियान मुजफ्फरनगर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ-साथ अवैध मदिरा की रोकथाम को लेकर सख्ती बरती है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रताल खादर क्षेत्र में व्यापक दबिश अभियान चलाया और लोगों को मदिरा सेवन व अवैध कारोबार से दूर रहने की अपील की। कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रताल मेले के दौरान विशेष अभियान चलाया। इस दौरान आबकारी निरीक्षकों और पुलिस बल ने

Read More »

शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव में वोट बनवाने का अंतिम मौका, अब सिर्फ एक दिन शेष

मेरठ खंड की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की प्रक्रिया अंतिम दौर में, छह नवम्बर तक ही जमा होंगे आवेदन फार्म मुजफ्फरनगर। शिक्षकदृस्नातक एमएलसी चुनाव में मतदान का अधिकार पाने का मौका अब लगभग समाप्ति की ओर है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अब केवल एक दिन का समय शेष रह गया है। यदि छह नवम्बर तक आवश्यक फार्म जमा नहीं किए गए, तो संबंधित शिक्षक एवं स्नातक मताधिकार से वंचित रह जाएंगे। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मेरठ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि 6 नवम्बर की

Read More »

कार्तिक गंगा स्नान पर शिव चौक पहंुची पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया खिचड़ी वितरण

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने शिव चौक पर श्रद्धालुओं के लिए लगाया शिविर, दिया सेवा एवं समर्पण का संदेश मुजफ्फरनगर। शहर में बुधवार को कार्तिक मास के पवित्र अवसर पर गंगा स्नान का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक उत्सव के रूप में मनाया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा शिव चौक पर विशेष खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और सेवा का संदेश दिया। बुधवार की सुबह से ही शिव चौक पर श्रद्धालुओं की हलचल बढ़ गई थी। कार्तिक स्नान के इस पावन

Read More »